Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

निश्चिंत रहे, 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार: खनिज मंत्री

Visfot News

छतरपुर। प्रदेश के खनिज मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि ग्रामीणजन निश्चिंत रहें डायमंड कम्पनी द्वारा, यहां के 75 प्रतिशत स्थानीय लोगों को रोजगार देने के साथ -साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल की सुविधाएं भी दी जाएगी। कम्पनी के साथ किए गए अनुबंध में इस बात का प्रावधान किया गया है कि स्थानीय लोगों को रोजगार मिले और स्थानीय विकास प्राथमिकता से हो सके। खनिज मंत्री श्री सिंह ने बुधवार को बक्स्वाहा तहसील के ग्राम कसेरा में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण निश्चिंत रहे और किसी प्रकार के भम्र में नही आए और न ही मन कोई शंका रखें। उन्होंने कहा कि वे मुख्यमंत्री के निर्देश पर स्थानीय लोगों की जन-भावना को जानने के लिए ग्रामीणों के समक्ष उपस्थित हुए हैं। ग्रामीणों की जन-भावना को मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे और लोगों की अपेक्षा और बुनियादी सुविधा से जुड़े कार्यो को प्राथमिकता से कराया जाएगा। खनिज मंत्री ने उपस्थित 17 ग्रामों के लोगों से चर्चा की और जन-भावना को समझा जाना और भरोसा दिलाया कि सरकार स्थानीय लोगों का हित प्रभावित नहीं होने देगी और उन्हें रोजगार के साथ-साथ विकास की सौगात भी मुहैया होगी।
12 वर्षों में काटे जाएंगे बिगड़े वन दोगुना लगाए जाएंगे पेड़
राज्य सरकार द्वारा केवल बिगड़े वनों को काटनें की अनुमति दी गई है उसके एवज में दोगुने पेड़ लगाएं जाएंगे। बिगड़े वनों के पेड़ एक नहीं पूरे 12 वर्षों में थोड़े-थोड़े करके काटे जाएंगे। इस क्षेत्र के ग्रामीण जन आर्थिकोपार्जन के लिए सर्वप्रथम रोजगार और स्थानीय विकास चाहते हैं। सरकार उनकी मंशा के अनुरुप फैसला लेगी।क्षेत्रीय विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी ने कहा कि हीरा खनन फैक्ट्री के प्रारंभ होने से यहां रोजगार के अवसर सुलभ होने के साथ-साथ विकास के आयाम भी शुरु होगें। लोगों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी। इस क्षेत्र की मिट्टी में कई प्रकार के खनिज समाहित हैं। यहां की खदानें बड़ी खदान के रुप में जानी जाए। यह प्रयास किए जाएंगे। यहां आईटीआई स्वीकृत हो चुका है जल्द ही भवन की उपलब्धता होने पर उसका संचालन भी शुरु होगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »