खजुराहो। कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बुधवार की दोपहर करीब 3 बजे राजनगर तहसील पहुंच और औचक निरीक्षण किया। श्री सिंह ने तहसीलदार कोर्ट सहित एसडीएम न्यायालय कक्ष में लगभग एक घंटे तक निरीक्षण किया। इस दौरान क्षेत्र भर से अपनी समस्याओं को लेकर तहसील आये पीडि़तों ने अपनी समस्याएं भी कलेक्टर को सुनाईं जिस पर कलेक्टर ने संबंधित हितग्राहियों की शिकायतों से संबंधित अधिकारियों को बुलाकर नियमानुसार निराकरण कराकर उन्हें अवगत कराने के निर्देश दिए।लगभग दो घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने आम आदमी की समस्याओं को बारी-बारी से सुना। वहीं अधिवक्ताओं ने राजनगर तहसील में बड़ी संख्या में रिकार्ड सुधार के लंबित मामलों के जल्द निराकरण हेतु ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर ने बताया कि निरीक्षण के दौरान कई तरह की खामियां पाई गई हैं। इनके लिए जो भी आरआई, पटवारी या अन्य अधिकारी जिम्मेदार हैं उन पर कार्यवाही की जाएगी। विगत 6 माह से लंबित पड़े प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराने के निर्देश देकर उन्होंने पुन: निरीक्षण करने की बात कही। इस दौरान उन्होंने स्वयं कंप्यूटर पर बैठकर 20 सीमांकन के प्रकरणों को निपटाया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम राजनगर बीबी गंगेले, तहसीलदार विजय कुमार सेन, नायब तहसीलदार विजयकांत त्रिपाठी, रुपम गुप्ता, आरआई सावंत सिंह, पटवारी सत्यपाल रजक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > कलेक्टर ने किया राजनगर तहसील का निरीक्षण
the authorRAM KUMAR KUSHWAHA
All posts byRAM KUMAR KUSHWAHA
1 Comment
Comments are closed.