भोपाल। मप्र में सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और कोचिंग क्लासेस फिलहाल बंद ही रहेंगे। प्रदेश सरकार ने बुधवार को कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंध 7 जुलाई तक बढ़ा दिए। यानि प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। अब 7 जुलाई के बाद ही मंत्री समूह नाइट कर्फ्यू को हटाने या लागू रखने पर निर्णय किया जाएगा। वहीं, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लासेस को लेकर फैसला लेगा। मप्र में 12 अप्रैल से 31 मई तक कोरोना कर्फ्यू लागू था, जिसमें 1 जून से छूट दी गई है। 15 जून को बाजारों को खोल दिया गया था, जबकि 26 जून को शॉपिंग मॉल, होटल-रेस्टोरेंट भी खोल दिए गए थे। हालांकि, नाइट कर्फ्यू नहीं हटाया गया है। वहीं सिनेमाघर, स्विमिंग पूल व कोचिंग क्लासेस खोलने भी बंद रखने को लेकर ही आदेश हैं। उक्त प्रतिबंध 7 जुलाई तक बढ़ा दिए गए हैं। अनलॉक को लेकर गठित मंत्री समूह की अनुशंसाओं के बाद सरकार कोरोना कर्फ्यू से राहत दे रही है।
Visfot News > Blog > मध्यप्रदेश > मप्र में 7 जुलाई तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल पर फैसला अभी नहीं
मप्र में 7 जुलाई तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू, सिनेमाघर, स्विमिंग पूल पर फैसला अभी नहीं
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 1, 2021
posted on

0Share