Please assign a menu to the primary menu location under menu

Tuesday, April 16, 2024
छत्तीसगढ़

रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक चलना, पालतू जानवरों को छोडना प्रतिबंधत

Visfot News

रायपुर
रेलवे ट्रैक पर मानव रन ओवर एवं पशु रन ओवर की घटनाएं बढ?े के कारण रायपुर मंडल में जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। रेलवे ट्रैक के आसपास रहने वाले कई लोग रेलवे ट्रैक पर अनावश्यक आ कर बैठते है, रेलवे ट्रैक पर चलते है जिससे वह गाडि?ों की चपेट में आ जाते हैं। ऐसे हादसों से न केवल उनकी अमूल्य जिंदगी चली जाती है साथ ही गाडि?ो का परिचालन भी प्रभावित होता है। रेल पटरी पार करना जानलेवा तथा कानूनन जुर्म है इसमें 06 माह की जेल और ?1000 जुमार्ना हो सकता है।

मवेशियों के टकराने की बढ़ती घटनाएं न केवल ट्रेनों की समय की पाबंदी के साथ-साथ ट्रेनों एव उनमें यात्रा करने वाले यात्रियों की सुरक्षा और संरक्षा को भी एक गंभीर खतरा है। इस जागरूकता अभियान में मवेशियों के मालिकों को भी इससे होने वाले नुकसानों और कानूनों की समझाइश दी जा रही है। पशुपालकों को पहले स्थिति की गंभीरता से अवगत कराया जा रहा है और यदि वे इसका पालन नहीं करते हैं, तो रेल प्रशासन उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी कर सकता है। पशु मालिक को 01 से 02 वर्ष का कारावास एवं जुमार्ना हो सकता है। इस प्रकार के मामले की पुनरावृति होने पर दोषी के खिलाफ अधिकाधिक अर्थदंड एवं कठोर कार्यवाही हो सकती है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »