छतरपुर। सेकेण्ड ग्रेड का वेतनमान हासिल करने सहित अपनी 12 सूत्रीय मांगों को लेकर छतरपुर जिले की 100 से ज्यादा स्टाफ नर्सें 30 जून से हाथों में तख्तियां लेकर हड़ताल पर बैठी हुई हैं। लगातार दूसरे दिन नर्सों की इस हड़ताल के कारण जिला अस्पताल सहित अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्वास्थ्य इंतजाम बिगड़ रहे हैं। हालांकि इन स्टाफ नर्सों के हड़ताल पर जाने के बावजूद संविदा पर मौजूद नर्सों ने कमान संभाल रखी है। उधर गुरुवार को नर्सों की इस हड़ताल को मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ का समर्थन भी मिला। हड़ताल पर बैठी स्टाफ नर्सों ने कहा कि हमने 28 जून को ही ज्ञापन के माध्यम से सरकार को सामूहिक हड़ताल की चेतावनी दी थी। सरकार ने हमारी बात पर कोई ध्यान नहीं दिया इसलिए प्रदेश भर में स्टाफ नर्स हड़ताल कर रही हैं। नर्सों ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली, सेकेण्ड ग्रेड का वेतनमान, कोरोना काल में शहीद हुई स्टाफ नर्सों को सम्मान और परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति, मेल स्टाफ नर्स की भर्ती जैसी 12 सूत्रीय मांगों के पूरा होने तक यह हड़ताल जारी रहेगी। हड़ताल पर बैठी नर्सों का समर्थन करने पहुंचे तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ की जिला इकाई के अध्यक्ष नीतेन्द्र खरे ने कहा कि उक्त स्वास्थ्यकर्मियों की मांगें पूरी तरह जायज हैं। हम भी कलेक्टर के माध्यम से सरकार को पत्र भेजकर इनकी मांगों को पूरा करने की आवाज उठाएंगे।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > 100 से ज्यादा नर्सें 30 जून से हड़ताल पर बैठीं