खेत में चल रहे जुए के फड पर पुलिस ने मारा छापा
छतरपुर। ओरछा रोड थाना पुलिस ने शनिवार की शाम थाना क्षेत्र के ग्राम धामीची के समीप एक खेत में चल रहे जुए के फड़ पर छापामार कार्यवाही करते हुए 10 जुआरियों को नगदी, ताश के पत्ते, दो मोटरसाईकिलों और तीन कारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ जुआरी को पुलिस को आता देख भाग खड़े हुए हैं। पुलिस ने सभी के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर फरार जुआरियों की तलाश शुरु की है।जानकारी के मुताबिक बीती शाम ओरछा रोड थाना पुलिस को मुखबिर के माध्यम से उक्त जुए की फड़ के संबंध में जानकारी मिली थी जिसके आधार पर पुलिस ने छापामार कार्यवाही करते हुए 10 जुआरियों को दबोच लिया। पकड़े गए जुआरियों में विक्की पुत्र संतोष पाटकर 26 वर्ष, मुकेश पुत्र किलकोटी रजक 29 वर्ष, नीतेश पुत्र पुरूषोत्तमदास विश्वकर्मा 22 वर्ष, अरविंद उर्फ अल्लू पुत्र तिजवा अनुरागी 27 वर्ष, रसीद पुत्र स्व. इस्माइल खान 50 वर्ष, प्रेमचंद्र पुत्र कालीचरण वर्मा 37 वर्ष, अतुल पुत्र केपी 51 वर्ष, प्रमोद पुत्र भगवानदास मिश्रा, दिनेश पुत्र स्व. रमेश साहू 46 वर्ष सभी निवासी छतरपुर और पुष्पेन्द्र पुत्र अयोध्या प्रसाद पटेल 32 वर्ष निवासी वनगांय शामिल हैं। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 35 हजार 170 रुपए की नगदी के अलावा तीन कारें और मोटरसाईकिलें जप्त की हैं। जो आरोपी मौके से भागने में सफल रहे उनमें माइकल अनुरागी, कासिम, नीरज हलुआ, पुनीत पुत्र मधुर सक्सेना सभी निवासी छतरपुर, बबलू पटेल, राजेश पटेल निवासी वनगांय और मंजू तिवारी निवासी मलपुरा शामिल हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > आश्चर्यजनक नगदी के साथ पकड़ा पुलिस ने जुआ