भोपाल। सभी तरह की बसों में दिव्यांगजनों को यूनिक आईडी दिखाने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। परिवहन अधिकारी भोपाल ने बताया कि राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश के राजपत्र में किये गये प्रावधान के तहत समस्त बस सेवाओं में विभिन्न प्रकार के दिव्यांग व्यक्तियों को प्रभारित किराये में 50 प्रतिशत की छूट दी जायेगी, यदि वे सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने बताया कि दिव्यांगजनों द्वारा भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय अथवा राज्य सरकार द्वारा जारी युनिक आईडी (युडीआईडी) के तहत जारी किये गये परिचय-पत्र दिखाये जाने पर किराये में 50 प्रतिशत की छूट का लाभ दिया जाये।
Visfot News > Blog > खास समाचार > दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
दिव्यांगों को बस किराए में 50 प्रतिशत की छूट
RAM KUMAR KUSHWAHAOctober 3, 2021
posted on

0Share