Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

अन्न उत्सव की तैयारियों को लेकर सीएमओ ने ली बैठक

Visfot News

छतरपुर। नगर पालिका परिषद महाराजपुर में सीएमओ हरिमोहन चौबे द्वारा नगर की समस्त उपभोक्ता भण्डारों के संचालकों की बैठक ली गयी। बैठक में सीएमओ द्वारा 7 अगस्त को आयोजित होने वाले अन्न उत्सव कार्यक्रम हेतु उचित मूलय की दुकानों पर की गयी तैयारियों पर चर्चा की। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकों को आमंत्रण हेतु पीले चावल एवं निमंत्रण देने की बात कही गयी। वहीं मध्यप्रदेश शासन के अंकुर कार्यक्रम जन सहभागिता द्वारा वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान कुसमाकर चौरसिया, जवाहरलाल चौरसिया, संदीप शर्मा, सुनील कुमार चौरसिया, धमेंद्र रैकवार, जीतेंद्र चौरसिया, देवेंद्र प्रजापति, महेंद्र चौरसिया, लक्ष्मी रैकवार सहित उपभोक्ता भंडार से सुशील चौरसिया, हंसराज चोरसिया, सुबेंद्र चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, कालीचरण अहिरवार, मनोज चौरसिया सहित शाखा प्रभारी एवं वार्डो के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »