Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

आवारा सूअरों की समस्या विकराल रूप ले रही है नगर पालिका प्रशासन ने मुदी आंखें

Visfot News

नौगांव स्वच्छता को लेकर एक समय नगर नौगांव की छवि स्वच्छता पसंद नगरों में आती थी लेकिन नगर के अनंत वृद्धि और प्रशासनिक अक्षमता के चलते दिनोंदिन बिछुडते चले गए आज हालात यह है कि स्वच्छता की समस्याओं के बीच नगर में आवरा सूअरों की समस्या विकराल रूप धारण करती जा रही है वही नगर पालिका प्रशासन पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान का पलीता लगाने में जुटा है खुलेआम मोहल्लों में घूम रहे आवारा सुअर एक और सक्रामक बीमारियों को दावत दे रहे हैं वही इसे लेकर नापा प्रशासन का लापरवाही पूर्ण रवैया लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है नगर के प्रमुख इलाकों की अधिकांश गलियों में आवारा सूअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है कोई भी खाने की वस्तु देख कर उन पर झपट्टा मारकर घायल कर देते हैं यहां मादा सूअरों की प्रजजन से बच्चों एवं मोहल्ले वासियों का घरों से निकलना दुभर हो गया है इन क्षेत्रों में आए दिन मादा सूअरों के द्वारा वृद्ध महिला वह बच्चों पर हमला कर घायल भी किया जा चुका है नगर के युवा कांग्रेस नेता राहुल साहू और केदार तिवारी ने बताया कि मोहल्ले में बच्चे अपने घर के बाहर खड़े रहते हैं उनके हाथ में कोई भी खाने की वस्तुएं देखकर झपट्टा मार देते हैं लेकिन स्थानीय नगरपालिका प्रशासन की अनदेखी उनकी मंशा पर सवाल खड़ा करती है नगर पालिका परिषद कुल 20 वार्ड में आती है जिसमें से एक दर्जन वार्डो मे सूअरों का आतंक लोगों का भयभीत कर रहा है ऐसे समय भी नगर के एक दर्जन मोहल्लों जिनमें बस स्टैंड क्षेत्र वीरेंद्र कॉलोनी गल्ला मंडी क्षेत्र मीना मार्केट ईसानगर रोड स्टेडियम सहित घनी आबादी वाले इलाकों में खुलेआम घूम रहे हैं जिसको लेकर डॉक्टरों की माने तो सूअरों की स्क्रीन से टच होकर जो मच्छर इंसान को काटते हैं उसी से जेई तथा एईयस बीमारी फैलती है इसमें जरा सी भी चूक होने पर मरीज के बचने की संभावना कम होती है सबसे अधिक परेशान दुकानदार हो रहे हैं जिसको लेकर मनीष सोनी ने बताया कि अचानक सूअर कभी भी आ जाते हैं और ऐसे में कस्टमर भी कई बार चोटिल हो चुके हैं और नापा प्रशासन ने कभी भी इस ओर ठोस कदम नहीं उठाए वही विकराल रूप धारण करती इस समस्या को लेकर निजामुद्दीन शेख ने पी एम मोदी के स्वच्छता अभियान पर प्रश्न चिन्ह लगाते हुए कहा कि समय रहते इस समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो यह आने वाले समय में विकराल रूप लेकर सामने आएगी वही नगर के युवा समाजसेवी रोहित साहू प्रदीप रजक राहुल नीलू रावत महेंद्र सोनी ने अपनी मिली जुली प्रक्रिया में एक ही बात कही की एक और जहां नगर की सफाई व्यवस्था पटरी से उतरी हुई है वही आवारा सूअर स्थानीय जनता के साथ बाहर से आए लोगों मार्केट में आयी महिलाओं व बच्चों के लिए परेशानी बनते जा रहे हैं सरेआम घूम रहे हैं सूअरों को पकड़वाने के लिए नगर प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रही स्वास्थ्य की दृष्टि से भी सूअरों का नगर से दूर रखना जाना चाहिये

सीएमओ ने रिसीव नहीं किया फोन
है ना हैरत की बात कि जहां एक तरफ पीएम सीएम जनहित के लिए मोबाइल नंबर जारी कर रहे वहीं सीएमओ साहब का कॉल उठाने की फुर्सत नहीं मिल रही बात तब सामने आई जब आवारा सूअरों की समस्या को लेकर उनकी प्रतिक्रिया लेने फोन लगाया तो रिसीव नहीं किया उनकी मानसिकता के स्तर को दर्शाती है कि जब मीडिया का फोन नहीं उठा रहे तो आम जनता का क्या होगा

ritish ritishsahu
भाषा चुने »