नौगांव- तीसरी लहर से बेखौफ कोरोना को लेकर जो हो रहा है वह अदभुत है हर आदमी पागल सा हो गया है नियमों का पालन करने को कोई तैयार नहीं मानो कोरोना पर फतह हासिल कर ली है उक्त बातें स्थानीय समाज सेवक अजीत पाठक ने लोगों द्वारा किए जा रही लापरवाही पर चिंता जताते हुए आगे उन्होंने कहा कि लोग कोरोना से पूर्णता बेफिक्र हो गए हैं जबकि हकीकत यह है कि कोरोना अभी सुस्ता रहा है गया नहीं है स्थानीय प्रशासन भी इस ओर कोई प्रयास नहीं कर रहा जबकि तीसरी लहर की आशंका के बीच कई ऐसी तस्वीरें दिखाई दे रही हैं जो फ्रिक बढ़ाने वाली हैं जिस की गवाही प्रमुख बाजारों भीड़ वाले इलाकों बस स्टैंड व राजनीतिक धार्मिक कार्यक्रम में देखी जा रही है शायद लोग यह भूल गए हैं कि इस वक्त सोसल डिस्टेंसिंग माक्स न लगाना कितना खतरनाक हो सकता है एक तरह से नगर में कोरोना की सामाजिक मौतें हो चुकी हैं जिसकी मिसाल नगर में रोजाना देखी जा सकती है हकीकत जानने के लिए गए तो नजारा देखकर तगड़ा झटका लगा कई दुकानों पर सेनेटाइजर नजर नहीं आया बिना माक्स लोग घूम रहे हैं 6 गज की दूरी तो ठीक है एक दूसरे से नाक से नाक मिला कर बात करते देखे गए लोग जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन का रवैया भी चिंताजनक है क्योंकि कोई भी कारोना की गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहा कमाल की बात तो यह है कि खुद प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी जब नियमों का की धज्जियां उड़ा रहे हो तो उनसे क्या उम्मीद की जा सकती है अभी भी लोगों के पास समय है की लापरवाही नहीं बरतें
Visfot News > Blog > मध्यप्रदेश > कोरोना की समाजिक मौत: अजीत पाठक
the authorritish ritishsahu
All posts byritish ritishsahu
2 Comments
Comments are closed.