Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
खास समाचारडेली न्यूज़

119 केन्द्रों पर गेंहू खरीदी हुई शुरु, किसानों का मोह भंग

119 केन्द्रों पर गेंहू खरीदी हुई शुरु, किसानों का मोह भंग119 केन्द्रों पर गेंहू खरीदी हुई शुरु, किसानों का मोह भंग
Visfot News

छतरपुर। शहर सहित जिले भर के सभी 119 केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी शुरू हो चुकी है। स्लॉट बुकिंग के माध्यम से किसानों को केंद्रों पर आना था। इसके लिए कम ही किसानों ने बुकिंग करवाई और इसमें से भी कोई किसान केंद्र पर नहीं पहुंचा। वहीं किसान सोसायटी में गेहूं बेचने की बजाए मंडी में आकर गेहूं बेचते हुए नजर आ रहे हैं। ग्राम रौरा के किसान रामअवतार दीक्षित का कहना है कि बाजार में गेहूं के अधिक दाम मिल रहे हैं जिस कारण से किसान व्यापारियों को अपना अनाज बेच रहे हैं और खरीदी केन्द्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है, सरकार को गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाना चाहिए।गौरतलब है कि समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू हो चुकी है जबकि मंडी में समर्थन मूल्य से अधिक भाव गेहूं का मिल रहा है।

भाव अधिक मिलने के कारण किसान सोसायटी की बजाय मंडी में गेहूं बेचना पसंद कर रहे हैं। वहीं किसानों का कहना है कि शासन द्वारा इस बार नई पद्धति लागू की गई है। इसमें स्लॉट बुकिंग करने की प्रक्रिया है। कुछ किसान ऐसे हैं जिन्हें स्लॉट बुक करने में दिक्कतें आ रही हैं। इससे वह अपना समय बर्बाद न करते हुए मंडी में गेहूं बेचने पहुंच रहे हैं। पहले दिन खरीदी केन्द्रों पर सन्नाटा पसरा रहा। केन्द्रों पर खरीदी करने वाला स्टाफ तो मौजूद था लेकिन किसान नहीं पहुंचे। छतरपुर शहर के सटई रोड स्थित मंडी के खरीदी केन्द्र पर पहले दिन एक भी किसान नहीं पहुंचा। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष का समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल है जबकि बाजार में 2200 और 2300 रुपए प्रति क्विंटल तक गेहूं खरीदा जा रहा है।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »