खजुराहो। खजुराहो लोकसभा सांसद व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने बीते रोज मॉर्निंग वॉक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से चर्चा करते हुए खजुराहो की सुंदरता में चार चांद लगाने की बात कही। उन्होंने तालाबों के अतिक्रमण को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमें अपने जल स्रोतों को हर हाल में बचाना है तथा तालाबों को उसका मूल स्वरूप प्रदान करना है। मॉर्निंग वॉक के दौरान जिला महामंत्री अरविंद पटेरिया व सुधीर शर्मा से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि खजुराहो में जल्द ही केंद्रीय विद्यालय का संचालन प्रारंभ हो जाएगा उसकी कार्य योजना अंतिम चरण में है। इसके अलावा भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग के नए बन रहे प्रवेश द्वार, शिल्पग्राम व बंद पड़ी ट्रेन ,फ्लाइट व टूरिज्म ट्रेड को लेकर चर्चा हुई। मतंगेश्वर मंदिर में पूजा के दौरान पं. सुधीर शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष से मांग की है कि मंदिर के अंदर से विशेष आर्केलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के एक्सपर्ट द्वारा सफाई कराई जाए जो कि विगत अनेक वर्षों से नहीं हुई है साथ ही मंदिर प्रांगण में जर्जर हो चुके दरवाजों को बदलवाया जाए। वहीं देवी जगदम्बा मंदिर, चौसठ योगिनी मंदिर और दूल्हादेव मंदिर में नियमित पूजा के लिए भक्तों को न रोका जाए।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > बीडी शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के साथ की कार्यकर्ताओं से चर्चा
बीडी शर्मा ने मॉर्निंग वॉक के साथ की कार्यकर्ताओं से चर्चा
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 5, 2021
posted on

0Share