Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारमध्यप्रदेश

बस ऑपरेटरों ने दी बसों के पहिए जाम करने की चेतावनी

Visfot News

-200 करोड़ का टैक्स माफ करे सरकार
भोपाल। मप्रके बस ऑपरेटर साढ़े पांच महीने का परमिट टैक्स माफ करने की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर आपरेटरों ने टैक्स माफ नहीं करने की स्थिति में बसों के पहिए जाम करने की चेतावनी दी है। मप्र प्राइम रूट बस ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि हमारी मांग लगभग 200 करोड़ रुपए का टैक्स माफ करने की है। उन्होंने कहा कि अप्रैल से जून 2021 के बीच कोरीना कफ्र्यू के चलते कारोबार बंद रहने से बसों के पहिए थमे हुए थे। इस कारण सरकार से परमिट टैक्स माफ करने की मांग कर, उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि राज्य सरकार ने मांग नहीं मानी तो बसों का संचालन भी बंद कर सकते हैं।
उनका कहना है कि कोरोना कफ्यू के दौरान हमारी भारी नुकसान हुआ है। हमारे पास टैक्स चुकाने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने बताया कि निजी ऑपरेटर प्रदेश में लगभग 35 हजार बस चलाते है। कुछ संचालकों के पास 10 से 40 बसे है। शर्मा ने बताया कि निजी बस मालिकों पर पिछले तीन महीने से परमिट कर के रूप में प्रदेश सरकार का करीब 200 करोड़ रुपए बकाया है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »