छतरपुर। अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी विक्रमजीत सिंह कंग ने बुधवार को अपने कार्यालय में बस संचालकों की बैठक लेकर बरसात के मौसम में यात्री वाहनों के संचालन में अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पुल-पुलिया, रिपटा आदि को पानी भरे होने की दशा में पार करने की कोशिश ना करें।गौरतलब है कि छतरपुर जिले में कई मार्गों पर ऐसे नदी-नाले हैं जिन पर बारिश का पानी ऊपर से बहना शुरू हो जाता है और ऐसी स्थिति में दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके अलावा कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए कोविड गाइडलाइन और निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किये जाने के निर्देश भी श्री कंग ने वाहन संचालकों को दिए।
Visfot News > Blog > खास समाचार > आरटीओ ने ली बस संचालकों की बैठक