Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
मध्यप्रदेश

शेड काटकर दुकान में घुसे चोर, काउंटर से निकाले लाखों रुपए

Visfot News

शाहडोल

 शहर में इन दिनों चोरी की वारदात बढ़ती जा रही है। चोर गिरोह की सक्रियता के कारण आए दिन चोरी की घटना सामने आ रही है। बीती रात जिला अस्पताल के सामने गुप्ता मेडिकल की दुकान पर चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपए पार कर दिए। जबकी 20 मीटर की दूरी पर अजाक थाना व महिला थाना है। बावजूद इसके चोरों में भय नहीं रहा और थाने के सामने ही वारदात को अंजाम दे दिया। बताया गया कि मेडिकल दुकान के ऊपर संचालक का घर है। शनिवार की रात साढ़े दस बजे दुकान बंद करने के बाद परिवार के साथ होटल में डिनर करने बाहर गया हुआ था। इसी बीच मौके का फायदा उठाते हुए चोरों ने मकान के तीसरी मंजिल का टीन शेड काट कर दुकान में प्रवेश करते हुए लाखों रुपए पार कर दिए। जबकी घर व दुकान में रखे अन्य सामानों को चोर नहीं ले गए। बताया गया कि तीसरी मंजिल का टीन शेड काटकर घर के भीतर घुस गए थे। यहीं से मेडिकल स्टोर तक पहुंचने का रास्ता भी है। जहां बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है।

रात में संचालक को नहीं लगी जानकारी
डिनर कर वापस आने के बाद संचालक पीयूष गुप्ता व परिवार को दुकान में हुए चोरी की जानकारी नहीं लगी। सुबह दुकान खोलने के बाद जब रुपयों का दराज को खोला तो 1 लाख 20 हजार रुपए गायब थे। घर में पतासाजी की तो पता चला कि घर के तीसरी मंजिल की छत पर लगे टीन का शेड कटा है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर थाना प्रभारी रत्नांबर शुक्ला पहुंच गए। चोरी की घटना का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। टीआई शुक्ला के अनुसार, गुप्ता मेडिकल स्टोर के दुकान व घर पर कुछ निर्माण कार्य भी चल रहा है। चोरी की घटना को जिसने भी अंजाम दिया है, वह कोई जानकार है। जो छत की तीसरी मंजिल से घर के अंदर प्रवेश करते हुए दुकान के भीतर तक पहुंचकर चोरी की है। पुलिस के अनुसार, दराज से 75 से 80 हजार रुपए के अलावा कुछ चिल्लर भी गायब हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »