Please assign a menu to the primary menu location under menu

Saturday, April 20, 2024
मध्यप्रदेश

चुनाव प्रबंध समिति की बैठक में शामिल होने मुरलीधर भोपाल आए

Visfot News

भोपाल
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मुरलीधर राव सोमवार को भोपाल पहुंचे हैं। राव प्रदेश कार्यालय में स्थानीय निकाय चुनाव संबंधी बैठकों की समीक्षा करेंगे। इन बैठकों में प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा मौजूद रहेंगे। इसके बाद दोनों ही नेता स्थानीय निकाय चुनाव प्रबंधन समिति की बैठक में भी शामिल होंगे और जिलों में चुनाव संबंधी व्यवस्था की जानकारी प्रबंध समिति के संयोजक भगवान दास सबनानी से लेंगे।

राव के प्रवास के दौरान प्रदेश में चुनाव संचालन को लेकर भी सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा की मौजूदगी में बैठक होनी थी लेकिन उत्तराखंड हादसे के कारण दोनों ही नेता देहरादून में हैं। इनके शाम तक भोपाल लौटने की संभावना है। ऐसे में सोमवार को सिर्फ चुनाव प्रबंध समिति के कामकाज की ही समीक्षा होगी।

 इसके बाद नौ जून को पार्टी जिला व जनपद पंचायतों के वार्डों के लिए पार्टी समर्थित प्रत्याशियों के नामांकन दाखिले और एक से अधिक दावेदार होने पर समझाईश के बाद पर्चा वापस लेने के मामलों और नगरीय निकाय चुनाव के लिए टिकट वितरण की तैयारियों को लेकर चर्चा करेगी।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »