ग्राम पंचायत के कामों में सरपंच द्वारा की जा रही अनियमितताएं, मशीनों से काम होने के कारण मजदूर पलायन को मजबूर
छतरपुर। सरकार पलायन रोकने के लिए कितने भी दावे करे लेकिन सीईओ की मिली भगत से सरपंच द्वारा सरकार के दावों को पलीता लगाया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला ग्राम पचंायत रामपुर ढिला में सामने आया है। जहां गांव में शासन की योजनाएं तो पहुंच रही हैं पर उन योजनाओं का क्रियान्वयन करने में लीपापोती की जा रही है मनरेगा का काम मजदूरों से नहीं बल्कि जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से किया जा रहा है गांव के अवधेश सोनाकिया ने आरोप लगाया है कि सरपंच जगदीश विश्वकर्मा और सचिव की मिलीभगत से लाखों के कार्यों में फेरा फेरी की जा रही है और शासन को गुमराह किया जा रहा है कुछ तस्वीरें भी और वीडियो उनके द्वारा मीडिया को दी गई है जिसमें उन्होंने बताया है कि मनरेगा का कार्य जेसीबी और मशीनों से किया जा रहा है मेड बधान का कार्य शासन की योजना से कराया जा रहा है जिसमें किसानों को 1 लाख 3 हजार की राशि मध्य प्रदेश शासन के द्वारा दी जा रही है जो कि रिश्वत और घूसखोरी के चलते यह कार्य हेराफेरी करके किया जा रहे हैं, जिनकी जांच जिला कलेक्टर महोदय एवं जिला पंचायत सीईओ, जनपद सीईओ को कराना चाहिए। जिस संबंध में अवधेश सोनाकिया ने शिकायत भी की है और कहा है कि शासन की इन कार्यो की जांच होनी चाहिए क्योंकि वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा अधिकारियों को कहा जाता है तो वही सांठगांठ करके कार्रवाई को कागज में दर्शा देते हैं इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > ग्राम पंचायत रामपुर ढिला में मेढ़ बंधान में हो रहा जेसीबी ट्रेक्टर का उपयोग
ग्राम पंचायत रामपुर ढिला में मेढ़ बंधान में हो रहा जेसीबी ट्रेक्टर का उपयोग
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 6, 2021
posted on

0Share