Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
बिज़नेस

रिटर्न के मामले में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भारी यह 36.20 रुपये का शेयर, एक साल में 3 गुना कर दिया निवेशकों का पैसा

Visfot News

 नई दिल्ली
 
पिछले एक साल में अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी पावर और अडानी ग्रीन ने 94.54 से 175.64 फीसद तक रिटर्न दिया है, लेकिन आज हम एक ऐसी कंपनी के बारे में बात करेंगे, जो इस अवधि में दिए गए रिटर्न के मामले में अडानी ग्रुप की कंपनियों पर भारी है। इस स्टॉक ने एक साल में ही अपने निवेशकों का पैसा करीब तीन गुना कर दिया है। जी हां! हम बात कर रहे हैं Brightcom Group के शेयरों की, जिनकी कीमत अडानी ग्रुप की कंपनियों की तुलना में बेहद कम है, लेकिन रिटर्न के मामले में कहीं बेहतर। मंगलवार को ब्राइटकाम ग्रुप के शेयर 4.93 फीसद उछलकर 36.20 रुपये पर बंद हुए। जबकि, अडानी गैस 2441.45 रुपये, अडानी ट्रांसमिशन 2476.30 रुपये, अडानी पावर 262.75 रुपये और अडानी ग्रीन 1876.40 रुपये पर।

 

 Brightcom Group ने पिछले एक साल में 192.31 फीसद, 3 साल में 1717.27 फीसद और पांच साल में 885.84 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 122.88 और लो 11.83 रुपये है। अडानी गैस ने पिछले एक साल में 175.64 और पिछले 3 साल में 1340.36 फीसद का रिटर्न दिया है। इसका 52 हफ्ते का हाई 2740 और लो 774.95 रुपये है। इस स्टॉक का पीई 520.42 है, जबकि प्राइस टू बुक अनुपात के लिए मूल्य 109.09 रुपये है। लाभांश प्रतिफल 0.01 और अडानी गैस शेयर का ईपीएस (12 महीने पीछे) 4.63 है।
अडानी ट्रांसमिशन ने एक साल में 172.6 फीसद का रिटर्न दिया है। वहीं, पिछले 3 साल में 999.36 और 5 साल में 1842.2 फीसद उछला है। इसका 52 हफ्ते का हाई 3000 और लो 863 रुपये है।स्टॉक का पीई 226.09 है। प्राइस बुक अनुपात के लिए मूल्य 24.21 और अडानी ट्रांसमिशन शेयर का ईपीएस (12 महीने पीछे) 10.95  है।
05 जुलाई, 2022 को अडानी पावर के शेयर की कीमत 0.40% ऊपर थी। इस सप्ताह में अडानी पावर के शेयर की कीमत में 2.78% की गिरावट हुई। 1 महीने पहले अडानी पावर के शेयर की कीमत में 7.52% की गिरावट हुई, जबकि पिछले 3 महीने में शेयर की कीमत 12.72% बढ़ी और 6 महीने में 163.14% का उछाल आया। एक साल में इसने 146 और 3 साल में 312.8 फीसद का रिटर्न दिया, जबकि 5 सालों में इसने 815.51 फीसद की छलांग लगाई। इसका 52 हफ्ते का हाई 344.50 और लो 70.35 रुपये है।

 

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »