छतरपुर। पूज्य संत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने विगत दिनों खेलग्राम में बनाए गए बागेश्वर वृक्ष बैंक के शुभारंभ अवसर पर 9 लोगों को बागेश्वर बगिया के निर्माण का संकल्प दिलाया था। छतरपुर विधानसभा के अलग-अलग स्थानों पर निर्मित होने वाली इन बागेश्वर बगिया की शुरूआत हो रही है। आज शहर के प्रसिद्ध संकट मोचन मंदिर में पौधे रोपित कर बागेश्वर बगिया का निर्माण किया गया। यहां फलदार और छायादार पौधे लगाकर वातावरण को शुद्ध करने का संकल्प लिया गया। यदि इसी तरह जिले के हर ग्राम पंचायत और शहरों में खाली पड़ी सार्वजनिक जमीनों पर पौधे रोपित किए जाएं तो इससे जिले का वातावरण न सिर्फ शुद्ध होगा बल्कि भावी पीढ़ी को भी इसका लाभ मिलेगा। यह बात विधायक आलोक चतुर्वेदी ने सोमवार को संकट मोचन मंदिर में पौधे रोपित करते हुए कही। पौधारोपण कार्यक्रम के पूर्व क्षेत्र में अच्छे मानसून की कामना के लिए मंदिर समिति के सदस्यों के द्वारा हवन-पूजन भी किया गया।
मंदिर समिति की ओर से राजेन्द्र अग्रवाल पप्पू के द्वारा उक्त बागेश्वर बगिया में पौधारोपण और इनकी देखरेख का संकल्प लिया गया था। इसी संकल्प के अनुरूप साधु संत एवं गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में यहां पौधे लगाए गए। कार्यक्रम में महंत श्रंगारी महाराज की उपस्थिति में विधिविधान से पौधे रोपित किए गए। इस अवसर पर पेड़ों को बचाने और इन्हें बड़ा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में श्रीराम सेवा समिति के राकेश तिवारी, कांग्रेस नेत्री शिवानी चौरसिया, शिवसेना जिला प्रमुख मुन्ना तिवारी, हृदयशाह परमार छोटेराजा, मुरली कुशवाहा, संतोष तिवारी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > बागेश्वर बगिया के निर्माण से शुद्ध होगा वातावरण: आलोक चतुर्वेदी
बागेश्वर बगिया के निर्माण से शुद्ध होगा वातावरण: आलोक चतुर्वेदी
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 6, 2021
posted on

0Share