Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

पिता के जन्मदिन पर भाजपा नेता की अनूठी पहल

पिता के जन्मदिन पर भाजपा नेता की अनूठी पहल

पिता के जन्मदिन पर भाजपा नेता की अनूठी पहलपिता के जन्मदिन पर भाजपा नेता की अनूठी पहल
Visfot News

स्वास्थ्य शिविर लगाकर कराया मरीजों का परीक्षण, बांटी दवाईयां


छतरपुर। राजनीति के साथ-साथ सक्रिय समाजसेवा को पूरी तरह से अंगीकार कर चुके भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह ने अपने पिता के जन्मदिन को यादगार बनाने एवं समाजसेवा का अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत कर मरीजों की सेवा का जो संकल्प लिया था वह आज फलीभूत हो गया। भाजपा नेता पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अर्चना गुड्डू सिंह व उनकी पूरी टीम ने मोटे के महावीर मंदिर परिसर में विशाल स्वास्थ्य शिविर लगाया और मरीजों को दवाईयों का नि:शुल्क वितरण भी कराया। यह शिविर पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह के पिताश्री पुलिस विभाग से सेवा निवृत्त डीएसपी बांधवेश प्रताप सिंह के जन्मदिन पर आयोजित किया गया, जिसमें नेत्र रोग से पीडि़त 300 व अन्य बीमारियों से पीडि़त 325 लोगों ने अपना पंजीयन कराया। इस शिविर में बड़ामलहरा विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी, छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेकराज सिंह, पूर्व विधायक उमेश शुक्ला, भाजपा जिलाध्यक्ष मलखान सिंह, महामंत्री सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व महामंत्री जयराम चतुर्वेदी, सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता धीरेन्द्र नायक, लॉयन्स क्लब के अध्यक्ष संजय अग्रवाल, लॉयनेस क्लब की अध्यक्ष रजनी रावत विशेष रूप से उपस्थित थीं।

मोटे के महावीर मंदिर परिसर में आयोजित किए गए इस स्वास्थ्य शिविर में जिला अस्पताल छतरपुर के चिकित्सक डॉ. महर्षि ओझा, डॉ. अर्पिता शुक्ला व सहयोगी डॉ. हरविन्द्र कुशवाहा के साथ ही परमार मेटरनिटी नर्सिंग होम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई तो वहीं चित्रकोट से शिविर में उपस्थित हुए डॉ. शिविन्द्र मिश्रा, डॉ. अरविन्द्र मिश्रा, ओमकार यादव, मनीष यादव व हरिओम तिवारी ने मरीजों की नि:शुल्क जांच की और उन्हें दवाईयों के साथ ही चश्मे इत्यादि का नि:शुल्क वितरण किया गया। इस शिविर में जहां एक ओर तमाम प्रकार के रोगियों की नि:शुल्क जांच की गई, उन्हें दवाईयां दी गई, तो वहीं नेत्र रोग से पीडि़त 50 मोतियांबिंद के मरीजों को चिन्हित कर उन्हें ऑपरेशन के लिए चित्रकोट भेजा गया। इस अनूठे कार्यक्रम में गुड्डू भैया के अनुज उपेन्द्र प्रताप सिंह लकी, डॉ. राहुल परमार, गिरजा पाटकर, अभिषेक खरे, डालडा मातेले, रामसेवक पटेल, गौरव गोस्वामी, जीतेन्द्र घोष, आशीष पाठक, प्रीतम यादव, राजा भदौरिया, मिजाजी विश्वकर्मा सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
जांच में मिलेगी आधी छूट
पिछले कई वर्षों से राजनीति के साथ-साथ समाजसेवा कर पीडि़त व असहाय लोगों की तन,मन, धन से मदद करने में तल्लीन भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह गुड्डू भैया व अर्चना सिंह द्वारा आयोजित इस शिविर की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि इस शिविर में इलाज के लिए आये मरीजों को नि:शुल्क दवाईयां तो दी ही गई हैं साथ ही चिकित्सकों ने जिन मरीजों को विभिन्न प्रकार की जांचों के लिए कहा है उनकी जांच में भी 50 प्रतिशत की रियायत देने की घोषणा की गई है। शिविर के सहयोगी डॉ. राहुल परमार ने शिविर में आये मरीजों के लिए अपने 10एमजी लैब में जांच कराने पर 50 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है उन्होंने कहा कि जो भी मरीज शिविर में आये हैं वे जरूरतमंद है और उनकी पूरी मदद तभी हो पाएगी जब उन्हें नि:शुल्क चिकित्सिय परामर्श के साथ ही नि:शुल्क दवाईयां तो मिले हीं साथ ही विभिन्न प्रकार की जांचों में भी छूट मिले।
कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान
स्वास्थ्य शिविर के दौरान सभी अतिथियों ने 50 से भी अधिक उन कोरोना योद्धाओं का शॉल-श्रीफल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। जिन्होंने वेश्विक महामारी कोरोना के दौरान अपनी जान की परवाह किये बिना लोगों की मदद कर समाज सेवा का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत किया था। बताते चलें कि कोरोना की पहली और दूसरी लहर के दौरान भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ ही विभिन्न सामाजिक संगठनों, समाजसेवी संस्थाओं व मीडिया जगत से जुड़े तमाम पत्रकारों ने अपने-अपने स्तर पर पीडि़तों की मदद करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रखी थी। सेवा निवृत्त डीएसपी बांधवेश प्रताप सिंह जी के जन्मदिन के मौके पर उन सभी कोरोना योद्धाओं को नमन कर उन्हें सम्मानित किया गया।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »