डॉ. आरती बजाज को बनाया गया प्रभारी
छतरपुर। जिला अस्पताल में मौजूद ब्लड बैंक के भीतर चल रही कथित दलाली एवं लापरवाही की विभिन्न शिकायतों के चलते आखिरकार ब्लड बैंक के प्रभारी डॉ. अरूणेन्द्र शुक्ला को जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया है। उनके स्थान पर डॉ. आरती बजाज को ब्लड बैंक का प्रभारी बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि विगत रोज गर्भवती महिला को रक्त उपलब्ध कराए जाने के मामले में लापरवाही सामने आयी थी। इतना ही नहीं यहां पहुंचने वाले कई जरूरतमंद लोगों को रक्त उपलब्ध कराए जाने एवं इसकी जांचों में अनियमितता के मामले भी सामने आए थे। पिछड़ा वर्ग प्रदेश कांग्रेस प्रकोष्ठ ने भी अस्पताल में दलालों के माध्यम से रक्त की कालाबाजारी किए जाने के खिलाफ ज्ञापन भी सौंपा था। इन सभी शिकायतों के चलते सीएमएचओ डॉ. विजय पथौरिया ने इस मामले को गंभीरता से लिया। कार्यालय से जारी आदेश में डॉ. आरती बजाज को नया प्रभारी नियुक्त किया गया है।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > ब्लड बैंक की जिम्मेदारी से हटाए गए अरूणेन्द्र शुक्ला
ब्लड बैंक की जिम्मेदारी से हटाए गए अरूणेन्द्र शुक्ला
RAM KUMAR KUSHWAHAAugust 7, 2021
posted on

0Share
the authorRAM KUMAR KUSHWAHA
All posts byRAM KUMAR KUSHWAHA
1 Comment
Comments are closed.