Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक ने अपरपाधियों पर अंकुश लगाने की मुहीम शुरू की

Visfot News

छतरपुर। अनलॉक होते ही एक बार फिर मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश भर में माफिया और गुण्डों के खिलाफ चलाया जा रहा पुलिस और प्रशासन का संयुक्त अभियान शुरू हो गया है। छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा की संयुक्त बैठक के बाद बुधवार को छतरपुर शहर के गुण्डों के विरूद्ध अंतिम चेतावनी अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 20 थानों के पुलिस बल को साथ लेकर पुलिस, प्रशासन और नगर पालिका के अधिकारी शहर में रहने वाले 9 गुण्डों के घरों में पहुंचे। यहां माइक से एनाउंसमेंट कर गुण्डों को अपने आप पर नियंत्रण रखने की अंतिम चेतावनी दी गई। इतना ही नहीं ड्रोन कैमरे से गुण्डों के घरों की लोकेशन ली गई तो वहीं नगर पालिका के अधिकारियों ने इनके मकानों की लंबाई, चौड़ाई भी नापी।
इन गुण्डों को दी गई चेतावनी
पुलिस और प्रशासन के इस संयुक्त ऑपरेशन की शुरूआत छतरपुर के छत्रसाल चौक से हुई। यहां पुराने ईदगाह के समीप रहने वाले सोनू स्टोव के घर पहुंचकर पुलिस ने एनाउंसमेंट किया। इसके बाद दौलत होटल के पास मौजूद दूसरे घर के बाहर भी खड़े होकर चेताया गया। सोनू स्टोव पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। इसके बाद पुलिस फोर्स किशोर सागर क्षेत्र में भैया ठेकेदार के घर पहुंचा और चेतावनी दी। भैया पर 11 मुकदमे दर्ज हैं। कुंजरेहटी में रहने वाले जफ्फू के घर को भी मापा गया तो वहीं 13 मुकदमों में नामजद सबनीगर मोहल्ला निवासी टीपू को भी चेतावनी दी गई। रानी तलैया पर 8 मुकदमों में नामजद जांनिसार, संकट मोचन पहाड़ी पर रहने वाले 11 मुकदमों में नामजद इरफान काटर, सिंचाई कॉलोनी में रहने वाले जिला बदर बदमाश आकाश यादव, चौबे कॉलोनी में रहने वाले 9 मुकदमों में नामजद अनुल सिंह और सटई रोड पर रहने वाले 18 मुकदमों के नामजद बोनी सरदार के घर पहुंचकर भी इनके मकानों की नापतौल कराई गई और बाहर खड़े होकर माइक से इनके परिवार को अंतिम चेतावनी दी गई।
ये थी गुण्डों को अंतिम चेतावनी
पुलिस फोर्स के साथ मौजूद एसआई हेमंत नायक ने माइक से पुलिस और प्रशासन की संयुक्त चेतावनी को एनाउंस किया। इसमें कहा गया कि छतरपुर महाराजा छत्रसाल की नगरी है यहां किसी भी तरह की गुण्डागिर्दी, हफ्ता वसूली, जमीनों पर कब्जे, अतिक्रमण आदि बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। छतरपुर पुलिस कानून व्यवस्था को बनाने और गुण्डों पर नकेल कसने के लिए प्रतिबद्ध है। गुण्डों के नाम पढक़र उनके मुकदमे बताए गए और फिर उन्हें चेतावनी देते हुए कहा गया कि यह आपके लिए अंतिम चेतावनी है आप खुद पर स्वनियंत्रण रखें अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी। चेतावनी में आम जनता से भी पुलिस ने सहयोग की अपील की और कहा कि यदि आम लोग इन गुण्डे बदमाशों के अत्याचार को खत्म करना चाहते हैं तो बगैर संकोच के पुलिस कंट्रोल रूम को इनके आपराधिक क्रियाकलापों की सूचना भेजें। शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जाएगा और गुण्डों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
ये रहे मौजूद
अभियान की कमान प्रभारी एएसपी अनुरक्ति साबनानी, पुलिस प्रवक्ता डीएसपी शशांक जैन ने संभाली। इस दौरान तहसीलदार अभिनव शर्मा, सीएसपी लोकेन्द्र सिंह, एसडीओपी राजाराम साहू, कोतवाली टीआई अरविंद दांगी, सिविल लाइन टीआई राजेश बंजारे, ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे सहित जिले के 20 थानों से आए एक दर्जन से ज्यादा थाना प्रभारी, आधा दर्जन डीएसपी और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और नपाकर्मी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा भी अभियान के अंतर्गत चौबे कॉलोनी में इसका जायजा लेने पहुंचे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »