Please assign a menu to the primary menu location under menu

Thursday, June 1, 2023
देश

cm केजरीवाल पर स्टाम्प शुल्क चोरी का आरोप,उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश

Visfot News

नई दिल्ली
 दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार पर अब स्टाम्प शुल्क चोरी का आरोप लगा है। मामला सामने आने के बाद एलजी (उपराज्यपाल) वीके सक्सेना ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले के सामने आने के बाद दिल्ली में एक बार फिर भाजपा और आम आदमी पार्टी की लड़ाई तेज हो जाएगी। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल के खिलाफ स्टाम्प शुल्क चोरी की शिकायत मिली थी। अब एलजी ने इस पर संज्ञान लेते हुए आगे की जांच और कार्रवाई के लिए चीफ सेक्रेटरी को चिट्ठी लिखी है। जानिए पूरा मामला

सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि अरविंद केजरीवाल ने 3 प्लॉट 4.54 करोड़ रुपए में बेचे, लेकिन स्टाम्प ड्यूटी बचाने के लिए इनकी कीमत कम बताई गई। 4.54 करोड़ रुपए में हुए लेन-देन को सिर्फ 72.72 लाख रुपए का दिखाया गया। इसका मतलब यह कि जिस जमी का रेट 45 हजार रुपए प्रति स्क्वेयर यार्ड था, उसे कागजों में सिर्फ 8300 रुपए प्रति स्क्वेयर यार्ड दिखाया गया। उपराज्यपाल की ओर से भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि अरविंद केजरीवाल ने ये प्लॉट अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल के माध्यम से बेचे हैं। उपराज्यपाल को मिली शिकायत में आरोप है कि केजरीवाल ने सरकारी खजाने को स्टाम्प ड्यूटी के मामले में 25.93 लाख और कैपिटल गैन टैक्स में 76.4 लाख रुपये का हेरफेर किया।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »