Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, December 10, 2023
डेली न्यूज़

मिलजुल कर काम करने से खुलते हैं तरक्की के रास्ते: कलेक्टर

मिलजुल कर काम करने से खुलते हैं तरक्की के रास्ते: कलेक्टर

मिलजुल कर काम करने से खुलते हैं तरक्की के रास्ते: कलेक्टरमिलजुल कर काम करने से खुलते हैं तरक्की के रास्ते: कलेक्टर
Visfot News

छतरपुर। अग्रकुल प्रवर्तक महाराजा अग्रसेन को आज उनकी जयंती के अवसर पर हवन, पूजन, कन्या भोज, महाआरती, रक्तदान, गौ सेवा और सामाजिक सहभोज के साथ याद किया गया। महालक्ष्मी मंदिर में जहां अग्रवाल समाज द्वारा विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए वहीं अग्रवाल महासभा द्वारा अग्रसेन तिराहा पर डीआईजी और कलेक्टर की मौजूदगी में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जयंती के अवसर पर चल रहे कार्यक्रमों की श्रंखला में 2 गज की दूरी मॉस्क जरूरी, कलर पर्ची प्रतियोगिता और बेटियों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता हुई।
कमजोर की करें मदद
कल्याण मंडपम के सामने स्थित अग्रसेन तिराहा पर आयोजित कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने कहा कि समाज तभी है जब हम एक साथ रहें। एक दूसरे के सुख दुख में भागीदार बने। उन्होंने गुजरात का उदहारण देते हुए बताया कि वहां सारे लोग एकजुट हैं इसलिए तरक्की कर रहे हैं। वहां कमजोर को पूरा समाज मिलकर आगे बढऩे का काम करता है। ऐसी धारणा छतरपुर में विकसित करने की जरूरत है। मिलजुल कर काम करने से तरक्की के रास्ते खुलते हैं। कलेक्टर ने कहा कि व्यापारियों का शोषण नहीं होगा। कोई गुंडा, बदमाश व्यापारी की तरफ आंख उठाकर नहीं देख पाएगा। व्यापारी देश की धुरी है। अतिथियों का सम्मान किए जाने के प्रतियुत्तर में उन्होंने कहा कि सम्मान से और बेहतर काम करने में मन लगता है। अतिथि के तौर पर मौजूद डीआईजी विवेक राज सिंह ने कहा कि महापुरुषों की जयंती से सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होने पर हम समाज और राष्ट्र को सकारात्मक योगदान दें। कार्यक्रम में सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य श्री बिशेन, जैन समाज के नवनीत उफऱ् बंटी जैन और अग्रवाल महासभा के इंजी दिलीप अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, जिलाध्यक्ष आनंद अग्रवाल, कमल अग्रवाल सहित अनेक लोग मौजूद थे। स्वागत भाषण वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र अग्रवाल ने दिया। उन्होंने कहा कि कलेक्टर के सकारात्मक प्रयासों में सब भागीदार बने तभी छतरपुर जिला विकास में आगे बढ़ सकेगा। इस मौके पर भंडारे का आयोजन भी किया गया।
महाआरती के साथ कन्याभोज
महालक्ष्मी मंदिर में अखंड रामायण पाठ के पूजन उपरांत हवन और इष्टदेवी माता महालक्ष्मी व महाराजा अग्रसेन की महाआरती की गई। तत्पश्चात कन्याभोज और सामाजिक सहभोज का आयोजन किया गया। इस दौरान रक्त परीक्षण और रक्तदान शिविर भी लगाया गया जिसमें मातृशक्ति और युवाओं सहित दर्जनभर लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में धीरेन्द्र, प्रेरणा, दीप्ती, शिखा, वैष्णवी, गौरव, शुभम, दीपा, मनीषा, नीता और प्रगति अग्रवाल शामिल हैं। इसके पहले सुबह गौसेवा की गई। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष उमाशंकर अग्रवाल,महालक्ष्मी मंदिर न्यास के संरक्षक हरिप्रकाश अग्रवाल, सेवा आश्रम के अध्यक्ष जयनारायण अग्रवाल, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, महिला समिति की अध्यक्ष सरिता अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष राहुल अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में बच्चे, महिलाएं और युवा उपस्थित थे।
प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा
महिलाओं के बीच दो गज की दूरी मॉस्क जरूरी प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे विजेता का खि़ताब उषा शंकर अग्रवाल, सीमा वीरेंद्र अग्रवाल और वंदना मनोज अग्रवाल को मिला। बेटियों की कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रगति अग्रवाल पुत्री राजेश अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल पुत्री गंगाराम अग्रवाल और शिवांगी अग्रवाल पुत्री राकेश अग्रवाल विजयी घोषित की गईं। महिलाओं की कलर पर्ची प्रतियोगिता में सीमा चौधरी, प्रतिभा गिरीश अग्रवाल और शिल्पी देवेश अग्रवाल विजेता बनीं।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »