Please assign a menu to the primary menu location under menu

Tuesday, March 21, 2023
देश

प्रदूषण बढ़ने से ट्विन टावर के मलवा हटाने के काम भी रुका

Visfot News

   नोएडा.
 दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-93 ए स्थित ट्विन टावर के मलवा हटाने के काम नवंबर में प्रदूषण बढ़ने से प्रभावित हुआ है और यहाँ पर मलबा हटाने को रोक दिया गया है. ग्रैप लागू होने के बाद भी शहर की आबोहवा लगातार बेहद खराब बनी हुई हैं. एनजीटी के मानकों के अनुसार प्राधिकरण क्षेत्र में निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई है और यहां काम कर रहे 235 मजदूरों को छुट्टी दे दी गई है. यह काम कब शुरू होगा, अभी इसकी कोई जानकारी कोई भी अधिकारी देने को तैयार नहीं है.

ट्विन टावर के मलबे को ग्रीन नेट से ढक दिया गया है, ताकि धूल न उडे, मशीनें शांत खड़ी हैं और यहाँ काम करने वाले मजदूर नदारद नजर आ रहे है. क्योंकि यहां पर मलबा हटाने का काम को पूरी तरह से रोक दिया गया है. मलबे से निकाले स्कैप को कुछ मजदूर जरूर ट्रक में भर रहे हैं, ताकि इन्हें हटाया जा सके, लेकिन मलबे का तोड़ने और उसे हटाने का काम पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है.

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »