Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, December 10, 2023
डेली न्यूज़

केदार तिवारी कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत

Visfot News

(बधाईयो का ताता लगा)

नौगंव म.प्र.कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जिला छतरपुर प्रभारी नारायण प्रजापति क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित व कार्यवाहक जिला अध्यक्ष गगन यादव की अनुशंसा पर केदार तिवारी को नौगॉव नगर का कांग्रेस अध्यक्ष पद पर मनोनीत किये जाने पर हार्दिक शुभकामनाये दिने वालो का ताता लगा रहा वही स्थानीय कार्यकरताओ ने बाधाई देते हुये कहा कि तिवारी के नेतृत्व मे पार्टी सशक्त होगी और नई ऊचॉईयो तक जायेगी साथ ही कार्यकारताओ ने जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओ के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कहा जमीन से जुडे कार्यकर्ता को अध्यक्ष बना कर युवा कार्यकर्ताओ का मान सम्मान बढाया है वही कांग्रेस के कार्य वाहक जिला अध्यक्ष गगन यादव कहा की तिवारी के मनोनीत होने से कार्यकर्ता उत्साहित है और नई ऊर्जा के साथ संगठन की मजबूती के लिये काम कारेगें वही क्षेत्रीय विधायक नीरज दीक्षित ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं से विचार धारा के लिये प्रतिबंध रहने की अपील की है. उन्होने कहा भविष्य मे ऐसे लोगो को सम्मानित किया जायेगा जो पार्टी के लिये डटे रहेगें इस मौके पर बधाईयो का ताता लगा रहा सामारोह मे उपस्थित जिला महा मंञी सावंत सिंह जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव महा मंञी नरेन्द्र शर्मा विजय खरे अज्जू तिवारी प्रदीप रजक छुट्टन मंसूरी विधायक प्रतिनिधि राहुल साहू सहित सैकडो कार्यकार्ता उपस्थित रहे

ritish ritishsahu
भाषा चुने »