Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं गुटखा माफिया

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं गुटखा माफियासुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा दिखा रहे हैं गुटखा माफिया
Visfot News

माफियाओं के आगे प्रशासन हुआ नतमस्कत
रितेश साहू मिन्टू
नौगांव। मध्य प्रदेश में जर्दा युक्त गुटखे की बिक्री पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया गया था इस आदेश के मुताबिक तंबाकू युक्त पान मसाला बेचने और बनाना दोनों ही कानूनी दायरे में आते है लेकिन इस पर कानून का कोई असर कभी भी दिखाई नहीं दिया वहीं प्रशासन का रवैया भी इस प्रकार है कि लोग कहते हैं कि प्रशासन भी शायद माफियाओं के आगे नतमस्तक नजर आ रहा है क्योंकि आज तक नकली गुटखा बेचने और अवैध गुटखा बनाने वालों के विरुद्ध ऐसी कोई कार्यवाही नहीं की गई जिसकी चर्चा की जा सके जिन विभागों को इस पर नियंत्रण व कार्यवाही की जिम्मेदारी है वह जांच की जहमत तक नहीं उठाते हैऔर खाद विभाग भी नकारा साबित नजर आ रहा है जिसका नतीजा है कि नगर से सटे ग्रामों में अवैध गुटका की फैक्ट्रियां खुलेआम चल रही है साथ ही नगर में ब्रांडेड पाउचो के नाम पर नकली गुटका भी आ रहा है जो लोगों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

कहां कहां चल रही है फैक्ट्री

नगर से सटे ग्राम ददरी रोड पर किंग गुटका नैगुवा में आशा महोबा रोड पर भोला और नैगुवा हाईवे पर अवैध गुटका निर्माण का धंधा जमकर फल फूल रहा है।

पान मसाला गुटखा बना रहा है नपुंसक

स्वाद के लिए मिलाए गए रसायनों से खत्म हो रहे हैं शुक्राणु किडनी लीवर को मिल रहा है रोजाना जहर इसमें कौन से पदार्थों की मिलावट की जा रही है यह रहस्य बना हुआ है जानकारों की मानें तो गुटखो का स्वाद बढ़ाने इसमें ऐसे रसायन मिलाए जा रहे हैं जो बहुत जहरीले है जो धीरे-धीरे लोगों को मार रहे हैं जो पुरुषों को नपुंसक भी बना सकते हैं।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को ठेंगा

सुप्रीम कोर्ट के आदेश को भी ठेंगा दिखा रहे हैं माफिया डंके की चोट पर अवैध गुटखा का कारोबार कर रहे हैं बैन लगने के बाद गुटखा चार से पॉच रूपये महंगे हो गए थे इसका फायदा भी उठाया गया जो पसंदीदा ब्रांड के पाउच के नाम पर घटिया उत्पाद बेच रहे हैं खास बात यह है कि दो ही लोग समझ पाते है कि बिक रहा गुटखा असली है या नकली एक वो जो सालों से गुटखा का कारोबार कर रहे हैं या वे जो लम्बे समय से एक ही ब्रांड का गुटखा खाते है।

मिश्रण बनाने की तैयारी

सुपारी के टुकड़े कत्था चूना इलाइची लोंग खाने वाला इत्र निश्चित मात्रा में मिलाया जाता है मिश्रणबनने के बाद इसे पाउचो में भरा जाता है जानकार बताते है कि ब्रांडडेड मसाला की नकल तैयार करने में घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल होता है।

एक्सपर्ट ऑपिनियन

स्थानीय डॉक्टर ने बताया कि पान मसाले के ज्यादा सेवन से मसूड़ों व मुंह की त्वचा खराब होने लगती है गुटखा खाने वाले मरीज की पहले आवाज बदलती है और फिर गले में गिल्टी के साथ दर्द शुरू हो जाता है।

बेखौफ कारोबार

स्थानीय पुलिस प्रशासन हो या खाद विभाग के जिम्मेदार अधिकारी कार्यवाही करने से परहेज कर रहे हैं हॉ स्थानीय पुलिस के लिए यह एक अवैध कमाई का हथियार बन गया है रोज लाखों का कारोबार चल रहा जिससे राजस्व को जहां हानि हो रही है वहीं लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है इतना ही नहीं नए नए नियम आने की वजह से कारोबारियों ने जो अब पाउच के साथ अलग से जर्दा का पाउच देते है पाउच पर कोई वैधानिक चेतावनी भी नहीं लिखी जाती है कुल मिलाकर युवा पीढ़ी को आर्थिक रूप से बर्बाद कर गलत राह पर जाने को मजबूर करने वाले इस अवैध कारोबार से जुड़े माफियाओं पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस प्रशासन को कारोबार की जड़ों को हिलाना होगा सभी धारा 420 120 बी 188 ट्रेडमार्क एक्ट 1999 की धारा 103 104 कॉपीराइट एक्ट की धारा 63 65 के तहत कार्रवाई संभव है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »