छतरपुर। शहर के सागर रोड के समीप कलेक्ट्रेट के सामने एक भीषण सड़क हादसे में एक 35 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा शाम 5 बजे के करीब घटित हुआ। हादसा जिसने भी देखा उसकी रूह कांप गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक महाराजपुर क्षेत्र का रहने वाला 35 वर्षीय परमलाल अहिरवार तनय छेदीलाल अहिरवार अपनी बाइक से सागर रोड की ओर से आकाशवाणी तिराहे की ओर आ रहा था।
वहीं आकाशवाणी तिराहे के तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक सागर की ओर जा रहा था। कलेक्ट्रेट के समीप पुलिया के आसपास क्रासिंग के दौरान बाइक सवार ट्रक के पहले पहिये के चपेट में आ गया। हादसा के दौरान ट्रक का एक महिला युवक के सिर के ऊपर से निकल गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी अरविंद दांगी सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा और मृतक के परिवार को सूचना दी। पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है।