Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचार

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रिलिटिगेशन के 827 प्रकरणों का निराकरण, सर्वाधिक 472 विद्युत प्रकरण निपटे

Visfot News

4 करोड़ 65 लाख 64 हजार 301 का एवार्ड पारित, 1558 लोग लाभांवित हुए
छतरपुर। जिला न्यायालय छतरपुर में शनिवार 10 जुलाई को किया गया। नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छतरपुर एस.एस. परमार द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। जिला मुख्यालय सहित छतरपुर जिले की तहसील मुख्यालयों में भी लोक अदालत सम्पन्न हुई। नेशनल लोक अदालत में जिला न्यायालय एवं तहसील न्यायालयों में 19 खण्डपीठों का गठन किया गया जिनके द्वारा आपसी सुलह समझौतों के आधार पर प्रकरणों का निराकरण हुआ। लोक अदालत में जिले की विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों में से 26 आपराधिक प्रकरण, एनआईएक्ट से संबंधित 30 प्रकरण, एमएसीटी के 56 प्रकरण, विद्युत के 117 प्रकरण, वैवाहिक 31 प्रकरण सहित अन्य 45 प्रकरणों का इस प्रकार कुल 341 पेंडिग प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह-समझौतों के आधार पर किया गया। लोक अदालत में 4 करोड़ 65 लाख 64 हजार 301 का एवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत से 1558 लोग लाभांवित हुए। इस लोक अदालत में 827 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह समझौते के आधार पर किया गया। जिसमें बैंकों से संबंधित 94, विद्युत विभाग के के 472, बीएसएनएल व अन्य विभागों के 193 एवं नगरपालिका के 34 प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह व समझौते के आधार पर हुआ। इस अवसर पर प्रधान न्यायाधीश कपिल मेहता, अपर सत्र न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनिल कुमार पाठक, प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश सुधांशु सिन्हा, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश अखिलेश कुमार मिश्रा, चतुर्थ अपर जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल, पंचम अपर सत्र न्यायाधीश रामलाल शाक्य ,षष्टम अपर सत्र न्यायाधीश शोएब खान एवं न्यायिक मजिस्टर््ेट राजू सिंह डावर, देवेश मिश्रा, भूपेन्द्र यादव, श्रीमती संध्या देवेश मिश्रा, श्रीमती आकांक्षा यादव, बृजेश कुमार चंसौरिया, राज पांडे, ़ऋषि तिवारी व कु0 प्राची चौधरी और अध्यक्ष अभिभाषक संघ राकेश दीक्षित एवं बीमा कंपनिया, विद्युत विभाग और नगर पालिका, बीएसएनएल एवं न्यायालय में पदस्थ समस्त कर्मचारीगण व पक्षकारगण उपस्थित रहे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »