छतरपुर। लोकतंत्र में समाचार के साधन चौथा स्तंभ माने जाते हैं और किसी समाचार पत्र में छपी सूचनाओं को सबसे पहले घरों तक पहुंचाने का काम हमारे अखबार वितरक साथी करते हैं। अखबार वितरक सूचना के सच्चे सिपाही हैं। समाज को इनका सम्मान करना चाहिए। कोरोना काल में समाज के निचले आय वर्ग के अंतर्गत आने वाले अखबार वितरकों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ीं। इनकी परेशानियों को कुछ हद तक कम करने के लिए उन्हें दो-दो हजार रूपए की स्वेच्छानुदान निधि भेंट की जा रही है। यह बात छतरपुर विधायक आलोक चतुर्वेदी पज्जन भैया ने शनिवार को खेलग्राम में अखबार वितरकों को चैकों का वितरण करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अखबार वितरकों ने भी कोरोना योद्धाओं की तरह अपनी जान जोखिम में डालकर सही सूचनाओं को पहुंचाने का काम किया है। उक्त राशि से हम उन्हें जरूरी मदद के साथ सम्मानित कर रहे हैं। इस अवसर पर अखबार वितरक संघ ने विधायक आलोक चतुर्वेदी को धन्यवाद दिया।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > अखबार वितरक सूचना के सिपाही हैं: आलोक चतुर्वेदी