Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, December 10, 2023
डेली न्यूज़

गरीब को राशन के बदले मिले लाठी डंडे, अस्पताल में भर्ती

गरीब को राशन के बदले मिले लाठी डंडे, अस्पताल में भर्तीगरीब को राशन के बदले मिले लाठी डंडे, अस्पताल में भर्ती
Visfot News

छतरपुर। जिले के बाजना थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम मझौरा की राशन दुकान पर एक गरीब को राशन मांगना महंगा पड़ गया। दरअसल जैसे ही गरीब ने सेल्समैन से राशन मांगा वैसे ही एक आदतन अपराधी ने अपने साथियों के साथ उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरु कर दिया और तब तक पीटते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया। पीडि़त व्यक्ति का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने राशन कम होने की बात वितरक से कही थी। 6 से ज्यादा आरोपियों ने न सिर्फ 28 वर्षीय युवक कमलेश यादव के साथ मारपीट की बल्कि मारपीट का एक वीडियो भी बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर दिन भर छतरपुर की कानून व्यवस्था पर सवाल उठते रहे।

ये है मामला

जानकारी के मुताबिक टपरियन निवासी कमलेश पुत्र हीरालाल यादव 28 वर्ष मझौरा स्थित राशन दुकान पर राशन लेने पहुंचा था। यहां सेल्समैन ने कमलेश को कम राशन दिया और जब कमलेश ने सेल्समैन से राशन कम होने की शिकायत की तो सेल्समैन ने आदतन अपराधी हाकिम सिंह, बबलू परमार, नरेंद्र सिंह, वीरेंद्र सिंह और महेंद्र राजा के साथ कमलेश को पीटना शुरु कर दिया। गांव के लोगों ने कमलेश को बचाने का प्रयास किया तो आरोपी कमलेश को ट्रैक्टर में डालकर जंगल की ओर ले गए और फिर दोबारा उसके साथ मारपीट की। कमलेश को इतना पीटा गया कि वह बेहोश हो गया। इसके बाद आरोपी उसे मरा हुआ समझकर एक गड्ढे में फेककर भाग गए। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद गांव के प्रदीप यादव और धनीराम यादव ने कमलेश के परिवार तथा पुलिस को सूचना दी। परिजन थाने पहुंचे तो पुलिस ने साधारण धाराएं लगाकर उन्हें भगा दिया। वहीं मारपीट के शिकार कमलेश को बड़ामलहरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि राशन दुकान का सेल्समैन गरीबों को राशन कम देकर उनकी शिकायतों को दबाने के लिए हाकिम सिंह जैसे अपराधियों को दुकान पर बैठाता है।

पूर्व मंत्री और यादव समाज ने दी आंदोलन की चेतावनी

कमलेश के साथ हुई मारपीट के बाद पूर्व मंत्री ललिता यादव सहित यादव समाज ने आरोपियों के अलावा सेल्समैन पर भी मामला दर्ज करने की मांग करते हुए चेतावनी दी है कि यदि सख्त कार्यवाही नहीं हुई तो यादव समाज उग्र आंदोलन करेगा। इस मामले में पूर्व मंत्री ललित यादव ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह और एसपी सचिन शर्मा से बात की और अस्पताल में भर्ती पीडि़त तथा उसके परिजनों से भी मुलाकात करने पहुंची। जब वे अस्पताल पहुंची उस वक्त कमलेश भर्ती नहीं हो सका था। श्रीमती यादव ने स्वयं व्यवस्था बनाकर कमलेश का उपचार शुरु कराया। यादव समाज ने यह भी कहा है कि बीते दिनों पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपी छतरपुर निवासी राकेश यादव का मकान तोड़ा है तो इसी तरह की कार्यवाही हाकिम सिंह और उसके साथियों पर भी होनी चाहिए। ललिता यादव ने कहा कि कमलेश के साथ मारपीट करने वालों के मकान पर भी बुल्डोजर चलाए जाएं।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »