छतरपुर। छतरपुर जिले में शनिवार के बाद रविवार को भी कोरोना संक्रमण का एक मामला सामने आया है। अब जिले में कोरोना के दो एक्टिव केस हो चुके हैं। शनिवार को जहां गौरिहार के एक सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले 43 वर्षीय शिक्षक पॉजिटिव पाये गए थे तो वहीं रविवार को छतरपुर शहर के नजरबाग मोहल्ले में रहने वाली एक 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। उक्त महिला हृदय रोग से पीडि़त थीं इसलिए उन्होंने वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लगवाया था। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब पूरे नजरबाग मोहल्ले की सेम्पलिंग कर जांच करायी तो सिर्फ वही पॉजिटिव पायी गईं। हालांकि कोरोना के दोनों मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक शासन से मिले निर्देशानुसार प्रतिदिन 500 से अधिक लोगों के रेंडम सेम्पल लिए जा रहे हैं। विगत दिनों गौरिहार के एक शासकीय स्कूल में कोरेाना सेम्पलिंग कराई गई। यहां लवकुशनगर में रहने वाले एक 43 वर्षीय शिक्षक पॉजिटिव पाये गए। शिक्षक को एक वैक्सीन डोज लग चुका है इसके बाद भी उन्हें संक्रमण पाया गया है। हालांकि उन्हें भी किसी भी तरह के कोई गंभीर लक्षण नहीं हैं। शिक्षक की सेम्पलिंग के बाद उनके परिवार एवं अन्य संपर्क में आए लोगों के भी सेम्पल लिए गए हैं। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग की टीम छतरपुर शहर में भी घर-घर जाकर पूल सेम्पलिंग कर रही है। पिछले दिनों टीम ने नजर बाग मोहल्ले के घर-घर जाकर सेम्पल लिए। इस सेम्पलिंग के दौरान 65 साल की एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव पायी गई है। मोहल्ले के अन्य सभी सेम्पल निगेटिव रहे।