भोपाल। प्रदेशभर की जेलों में लंबे समय से रिक्त पड़े पदों को भरने के लिए हाईकोर्ट ने सख्त निर्देश दिए हैं। जेलों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर निर्देश जारी किए गए हैं। त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जेल अधिकारियों से कहा गया है कि जेलों में एहतियात बरतें, ताकि सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
प्रदेश के जेल महानिदेशक अरविंद कुमार ने सभी जेल अधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए निर्देश दिए थे कि जेलों में सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रहे, ताकि कैदियों के फरार होने जैसी घटनाओं को रोका जा सके।
जेलों में आए दिन होने वाली विवाद की स्थिति को लेकर भी जेल महानिदेशक ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं। उधर हाईकोर्ट ने भोपाल सहित प्रदेश की अन्य सेंट्रल जेलों में लंबे समय से रिक्त पड़े जेल प्रहरियों के 282 पदों की पूर्ति करने को कहा है। ज्ञात रहे कि 4 माह पूर्व व्यापमं के माध्यम से जेल प्रहरियों की भर्ती के लिए परीक्षा हुई थी। हालांकि उसका रिजल्ट अभी नहीं आया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि जिन मामलों में याचिका नहीं है उनके प्रकरणों का निपटारा जल्द से जल्द किया जाए। यह भी उल्लेखनीय है कि जेल प्रहरियों की भर्ती और अन्य मामलों को लेकर याचिकाएं पूर्व से लंबित हैं, जिसके चलते प्रकरणों का निपटारा नहीं हो पा रहा है।