Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, March 29, 2024
मध्यप्रदेश

14 नए रूट पर लगेगा टोल टैक्स, वाहन चलाना पड़ेगा महंगा

Visfot News

भोपाल
प्रदेश में चौदह सड़कों पर वाहन चलाना अब जेब पर भारी पड़ेगा। राज्य सरकार इन मार्गो पर टोल टैक्स शुरू करने जा रही है। जिन प्रमुख मार्गों पर टोल टैक्स शुरु होंने जा रहा है उनमें सागर- दमोह, भोपाल-बैरसिया सहित चौदह मार्ग शामिल है। सागर दमोह मार्ग और  बीना-खिमलासा मार्ग पर  मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा चयनित उपभोक्ता शुल्क संग्रहण अभिकरण द्वारा संगहित किया जाएगा। प्रत्येक पथकर प्लाजा पर पथकर की दरें सड़क विकास निगम तय करेगा।
प्रत्येक पथकर प्लाजा पर प्रति वर्ष थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर बढ़ाई जाएगी। यह वृद्धि पांच रुपए तक होगी  और 31 मार्च को समाप्त होने वाले वर्ष के लिए थोक मूल्य सूचकांक के आधार पर प्रत्येक वर्ष के एक सितंबर से प्रभावी की जाएगी। स्थानीय यातायात पथकर भुगतान से मुक्त रहेगा। ऐसे वाहनों को उपभोक्ता शुल्क संग्रहण अभिकरण मासिक पास जारी करेगा। यह छूट पथकर प्लाजा से बीस किलोमीटर की दूरी में निवास करने वाले परिवारों के वाहनों पर लागू होगी। पचास रुपए मासिक शुल्क के भुगतान पर पास जारी किए जाएंगे। कार पर पैतीस पैसे, हलके वाणिज्यिक वाहन पर 85 पैसे, बस पर एक रुपए 75 पैसे, ट्रक पर 2 रुपए 11 पैसे और मल्टी एक्सल ट्रक पर 4 रुपए 21 पैसे की दर प्रति किलोमीटर प्रति फेरा की दर से टोल वसूला जाएगा।
 इसके अलावा भोपाल-बैरसिया-सिरोंज मार्ग, सिवनी-कटंगी, नागदा-धार,जबलपुर-पाटन-शाहपुरा, नीमच-मनासा, शुजालपुर-अकोदिया, गंजबासौदा-सिरोंज, बालाघाट-बैहर, इंदौर-देपालपुर, बुढार-अमरकंटक, आगर-जावरा मार्ग पर भी टोल टैक्स वसूला जाएगा। यहां हलके मोटरयादन पर 85 पैसे, ट्रक पर 2 रुपए 11 पैसे और मल्टी एक्सल ट्रक पर 4 रुपए 21 पैसे प्रति किलोमीटर प्रति फेरा की दर से टोल वसूला जाएगा।
इन्हें रहेगी छूट
सांसद, विधायकों के वाहन, भारत सरकार और राज्य सरकार के सभी वाहन जो शासकीय कार्य से जा रहे है। भारतीय सेना के वाहन, एंबूलेंस, फायर बिग्रेड, भारतीय डाक तार विभाग के वाहन, कृषि प्रयोजन के लिए उपयोग किए जाने वाले टैÑक्टर-ट्राली,  आटो रिक्शा, दुपहिया तथा बैलगाड़ियां, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं अधिमान्य पत्रकार, भूतपूर्व सांसद एवं विधायक से संबंधित वाहन।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »