Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचार

अनियंत्रित ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, तीन की मौत

Visfot News

छतरपुर। जिले के पिपट थाना क्षेत्र में रविवार रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकोंं को कुचल दिया। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और शवों का पंचनामा बनाया। शव पीएम के लिए भेजे गए। घटना का कारण ट्रक का टायर फटना बताया जा रहा है। सूचना के अनुसार रवि पिता जीवन कुशवाहा 20, हरचरण पिता बंदी कुशवाहा 25 और अशोक पिता मोहन कुशवाहा 26 सभी निवासी जमुनिया पुरवा रविवार को अपने रिश्तेदार के घर हड़वा गए थे। वहीं से रात करीब 9 बजे बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर जमुनिया पुरवा लौट रहे थे। इसी दौरान मातगवा मार्ग पर दमोतीपुरा तिराहे के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर में तीन युवक सडक़ पर जा गिर और ट्रक का पहिया उनके ऊपर से निकल गया। इससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। लोगों ने बताया कि ट्रक तेज रफ्तार में बिजावर की ओर से आ रहा था। तभी अचानक ट्रक के दांये ओर का टायर फट गया। टायर फटने से ट्रक अनियंत्रित हुआ और सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। घटनाक्रम की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। मामले की सूचना मिलते ही पिपट थाना प्रभारी धर्मेंद्र जोनबार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाइश देकर शांत कराया। शवों का पंचनामा बनाकर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने बताया कि ट्रक की टक्कर में बाइक सवार तीन युवकों की मौत हुुई है। ट्रक जब्त कर लिया है। वहीं चालक मौके से फरार हो गया है। मामले में ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं आरोपी की तलाश की जा रही है।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »