छतरपुर। अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पूरे जिले में बड़े पैमाने पर चल रहा है। यदा-कदा कार्यवाहियां भी की जाती हैं। बुधवार को खनिज, पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही कर शहर के ही गायत्री मंदिर क्षेत्र से 14 ट्रेक्टर पकड़े हैं। इन ट्रेक्टरों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
विभाग की इस कार्यवाही से रेत माफियाओं में हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गयी। बुधवार शाम करीब पौने 6 बजे खनिज अधिकारी अमित मिश्रा, खनिज निरीक्षक अजय मिश्रा, डीएसपी शशांक जैन के अलावा राजस्व विभाग के भी अधिकारी, कर्मचारी रेत के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने गायत्री मंदिर क्षेत्र में पहुंचे। चूंकि यहां बड़ी संख्या में अवैध ढंग से रेत लाकर बेचने के लिए ट्रेक्टर खड़े रहते हैं इसलिए यहां कार्यवाही की गई है। जैसे ही पुलिस राजस्व और खनिज विभाग की टीम गायत्री मंदिर की ओर पहुंची वैसे ही रेत माफियाओं में खलबली मच गई। ट्रेक्टर लेकर रेत माफिया गलियों में घुसने की कोशिश करने लगे हालांकि वे इस योजना में सफल नहीं हो सके। टीम को देखकर कई ट्रेक्टर चालक मौके से भाग खड़े हुए। डीएसपी शशांक जैन ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में यह कार्यवाही की गई है। अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी। उधर खनिज अधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि सभी जब्त ट्रेक्टरों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। अवैध रेत से भरे केवल 14 ट्रेक्टरों को पकडऩे पर प्रशासन इस प्रकार वाहवाही लूट रही है जैसे की मानो उसने बादल में छेद कर दिया हो। ऐसा नहीं है कि प्रशासन को कुछ मालूम न हो। पुलिस प्रशासन के लगभग सभी थानों के सामने से ये रेत के ट्रेक्टर निकलते हैं और वहां पर इनके द्वारा फीलगुड भी कराया जाता है। इन 14 ट्रेक्टरों को पकडक़र प्रशासन ने अपने काम की इतिश्री कर ली है।