Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
मध्यप्रदेश

विश्व हिंदू परिषद ने सेववस्ती में मनाया रक्षाबंधन का पर्व बहनों की रक्षा का लिया संकल्प

Visfot News

सिवनी मालवा
बताया कि भैया बहनों का महापर्व रक्षाबंधन पर विश्व हिंदू परिषद ने नगर की सेवा वस्ती में उत्सव मनाकर लिया बहनों की रक्षा का संकल्प।

उक्त जानकारी देते हुए विहिप नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिवराठौर के मार्गदर्शन में  प्रतिवर्षानुसार  इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव अवसर पर नगर के  सेववस्ती दो पीपल बाबा स्थित खेड़ापति मंदिर में कार्यकर्ताओं बहनों वस्तीवासियों ने एकत्रित होकर आरती की थाल सजाकर रक्षासूत्र रखकर उत्सव कार्यकृम में अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन विभाग मंत्री शिव राठौर नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनुपसिह यदुवंशी जीवा ज्योति स्कूल संचालक प्रवीण पर्णिकर कमल पाल संचालक पाल इंडस्ट्रीज महेंद्र नामदेव सरपंच शंकर लाल उइके उमेश अंकिले आदि की उपस्तिथि में बहनों ने सभी तिलक रोली लगाकर आरती उतारकर रक्षासूत्र हाथों में बांधकर मिठाई खिलाकर भाइयों से रक्षा का संकल्प लिया ।कार्यकृम का प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले ने कर सभी का आभार नगर धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हेमंत मराठा ने व्यक्त किया।

सेवा वस्ती में रक्षाबंधन उत्सव कार्यकृम में प्रमुख रूप से विश्व हिंदू परिषद ने सेववस्ती में मनाया रक्षाबंधन का पर्व बहनों की रक्षा का लिया संकल्प समाजसेवी नगरपालिका अध्यक्ष उपाध्यक्ष हुए शामिल सिवनी मालवा: भैया बहनों का महापर्व रखबन्धन पर विश्व हिंदू परिषद ने नगर की सेवा वस्ती में उत्सव मनाकर लिया बहनों की रक्षा का संकल्प। उक्त जानकारी देते हुए विहिप नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र योगी ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री शिवराठौर के मार्गदर्शन में  प्रतिवर्षानुसार  इस वर्ष भी रक्षाबंधन उत्सव अवसर पर नगर के  सेववस्ती दो पीपल बाबा स्थित खेड़ापति मंदिर में कार्यकर्ताओं बहनों वस्तीवासियों ने एकत्रित होकर आरती की थाल सजाकर रक्षासूत्र रखकर उत्सव कार्यकृम में अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रिंकू जैन विभाग मंत्री शिव राठौर नगर पालिका उपाध्यक्ष शैलेन्द्र गौर जिला उपाध्यक्ष प्रवीण अवस्थी जिला सह मंत्री सनुपसिह यदुवंशी जीवा ज्योति स्कूल संचालक प्रवीण पर्णिकर कमल पाल संचालक पाल इंडस्ट्रीज महेंद्र नामदेव सरपंच शंकर लाल उइके उमेश अंकिले आदि की उपस्तिथि में बहनों ने सभी तिलक रोली लगाकर आरती उतारकर रक्षासूत्र हाथों में बांधकर मिठाई खिलाकर भाइयों से रक्षा का संकल्प लिया ।कार्यकृम का संचालन विहिप प्रखंड मंत्री उमेश अंकिले ने कर सभी का आभार नगर धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हेमंत मराठा ने व्यक्त किया।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »