रितेश साहू अजीत
हरपालपुर नौगांव लोगों को लगने लगा है कि प्रशासनिक अधिकारी सिर्फ राजनैतिक मामलों से जुड़ी समस्याओं के लिए पदस्थ हुए हैं जिन्हें जनहित की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं है या फिर किसी बड़े हादसे का इंतजार है वरना अभी तक नौगांव व हरपालपुर की ग्राहकों द्वारा एक व दो रुपए के सिक्के दुकानदारों द्वारा न लिए जाने को लेकर कोई कार्यवाही न सही कम से कम एडवायजरी तो जारी कर दी जाती लेकिन मीडिया द्वारा कई बार ध्यान आकृष्ट कराए जाने के बावजूद अनदेखी की जा रही है परेशान ग्राहकों का कहना है कि अगर यह मामला राजनैतिक मुद्दा होता तो मामला निपट जाता विदित हो कि नौगांव सहित हरपालपुर में अफवाह के चलते दुकानदारों एक व 2 रुपए के सिक्के नहीं ले रहे हैं जिसको लेकर आए दिन ग्राहकों व दुकानदारों के बीच तू तू मैं मैं हो रही है कई बार तो मामला मारपीट तक पहुंच जाता है बात की जाए तो दुकानदारों की तो उनका कहना है कि जहां से हम थोक में माल खरीदते हैं वह भी सिक्के नहीं लेते और ना ही बैंक वाले लेते हैं इसलिए हमलोग नहीं ले रहे वहीं ग्राहकों का कहना है कि रिजर्व बैंक के नियमानुसार सिक्के लेने का प्रावधान है लेकिन स्थानीय प्रशासन इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहा यही हाल हरपालपुर का बना हुआ है जबकि प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने दुकानें सील कर सिक्के की समस्या को खत्म कर दिया है हरपालपुर निवासी अशोक संतोष सहित शासकीय सेवा में कार्यरत लोगों ने बताया कि एक दो रुपए के सिक्के ना लेने से घर का बजट भी गड़बड़ा रहा है पहले स्कूल जाते समय बच्चों को एक दो रुपए के सिक्के दे देते थे अब दस रूपये देना पड़ रहा है
*कोई भी सिक्के बंद नहीं हुए हैं
सिक्के भारतीय मुद्रा है इसलिए अफवाहो से दूर रहकर लेन-देन करें यदि बैंक दुकानदार सिक्के नहीं लेते हैं तो प्रशासन को कार्यवाही का अधिकार है ग्राहक इसकी शिकायत संबंधित थाना व प्रशासन से कर सकता है सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी
वही कानून के जानकारों का कहना है कि भारतीय मुद्रा का अपमान करने पर 7 से 12 साल की सजा का प्रावधान है लेकिन प्रशासन का रवैया देखकर उन लोगों को लगता है कि शायद उसे किसी गंभीर घटना का इंतजार है तो वही हरपालपुर निवासियों कहना है कि काश यह मामला राजनैतिक समस्या होती *क्षेत्र के बुद्धिजीवियों का कहना है कि कार्यवाही नहीं होती है और कोई हादसा होता है इसके लिए प्रशासन दोषी होगा
इस मामले को लेकर जब नौगांग तहसीलदार से बात की उन्होने कहा की इस सम्बंध में S.D.M से बात करुगा उसके बात फाइनल जबाब दूँगा
तहसीलदार – पीयूष दीक्षित
नगर में एक व दो रूपए का सिक्के दुकानदार नहीं ले रहे है नगर पालिका C.M.O से बात की उन्होंने कहा हमारे पास कोई आदेश आता है हम सिक्को को लेकर नौगांव नगर में मुनादी कर दी जाये गी
मुख्य नगर पालिका अधिकारी निरंकार पाठक