Please assign a menu to the primary menu location under menu

Saturday, April 20, 2024
मध्यप्रदेश

तहसील के 118 वर्ष पूर्ण होने पर प्रथम गौरव दिवस समारोह का आयोजन, कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलित के साथ हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ

Visfot News

मंडला
आप को बता दें कि मंडला जिले के निवास मुख्यालय राजा शंकर शाह रघुनाथ शाह स्टेडियम ग्राउंड अटोटोरियम हाल में    गौरव दिवस समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राम प्यारे कुलस्ते शामिल हुए। कार्यक्रम के शुभारंभ सरस्वती माता की चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती हेमलता परस्ते, उपाध्यक्ष बसंत चौधरी, एवं समस्त पार्षद गढ़,जनपद उपाध्यक्ष घनश्याम सूर्यवंशी की गरिमामयी उपस्तिथि में कार्यक्रम मनाया गया। साथ ही इसी कड़ी में गौरव दिवस के अवसर पर छात्रों ने पुरानी संस्कृतिक वेश भूषा के साथ नृत्य कला प्रस्तुति दी। वहीं इस कार्यक्रम में सभी विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे। बता दें कि इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य अमला भी अपनी सेवाएं दे रहे। और पुलिस बल भी मौजूद रहा।

आपको बता दे निवास तहसील का दर्जा प्राप्त होने के 118 वर्ष पूर्ण होने पर यह कार्यक्रम रखा गया है। वर्ष 1904 को निवास नगर को तहसील का दर्जा मिला था।
इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आकाश पांडेय, श्याम सिहं परस्ते, राकेश रजक, एस डी एम शिवली सिंह, तहसीलदार शांति लाल विश्नोई, सीईओ दीप्ति यादव, बी आर सी सुनील दुबे,बी ई ओ पटेल सहित समस्त कर्मचारी व अधिकारी एवं छात्र छात्राएं एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित रहे।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »