Please assign a menu to the primary menu location under menu

Tuesday, April 30, 2024
देश

बीते 24 घंटे में देश में सामने आए कोरोना के 7774 नए मामले

Visfot News

नई दिल्ली
देश में कोरोना के केस में गिरावट तो जारी है लेकिन अभी भी सबको काफी सतर्क रहने की जरूरत है। रविवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,774 नए केस सामने आए हैं और 306 लोगों ने दम तोड़ा है, जबकि 8,464 लोग ठीक भी हुए हैं। नए केस सामने आने के बाद भारत में इस वक्त कोरोना के कुल केस 3,46,90,510 हो गए हैं, जिसमें से सक्रिय मामले की कुल संख्या 92,281 हो गई है और मौत का आंकड़ा 4,75,434 पहुंच गया है और 3,41,22,795 लोग ठीक भी हुए हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने कहा है कि भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए 11,89,459 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं , जिसमें कल कुल 65,58,16,759 सैंपल टेस्ट हुए हैं। मिजोरम-असम में कल कोविड से किसी की मौत नहीं हुई अगर राज्यों की बात करें तो बीते 24 घंटों में मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 260 नए मामले सामने आए और एक भी मौत नही हुई तो वहीं असम में भी बीते 24 घंटे में कोरोना के 112 नए मामले सामने आए, 137 लोग रिकवर हुए और यहां भी कोविड से किसी की मौत नहीं हुई है

डेढ़ साल की बच्ची ठीक होकर घर लौटी तो वहीं कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रान की इंट्री देश में हो चुकी है लेकिन इसे लेकर एक राहत की खबर महाराष्ट्र से आई है। सरकार ने शनिवार को बताया कि राज्य में ओमिक्रॉन का कोई नया मामला सामने नहीं आया। राज्य में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 17 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 7 मरीज रिकवर होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। जिसमें पुणे जिले के पिंपरी चिंचवड़ इलाके की एक डेढ़ साल की बच्ची भी शामिल है। इसलिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की चीफ साइंटिस्ट सौम्या स्वामीनाथन ने भी कहा है कि सबके दिमाग में ये बात प्रमुख रूप से होनी चाहिए कि कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है और सभी को सतर्क रहने की जरूरत है।
 

RAM KUMAR KUSHWAHA

4 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »