Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

प्रतिदिन पार्क के कायाकल्प अभियान को लेकर प्रयासरत विद्यार्थी परिषद

Visfot News

छतरपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के पश्चात पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं पर्यावरण के साथ-साथ हनुमान टोरिया के नीचे स्थित बाल उद्यान पार्क को विद्यार्थी परिषद ने गोद लेकर उसकी देखरेख करने का संकल्प लिया था ऐसे में लगातार पिछले दिनों से अभाविप शासन प्रशासन एवं समाज सेवियो को आमंत्रित करके पार्क में वृक्षारोपण का कार्य करवा कर साथ ही पाक कि सुंदरता को बढ़ाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है जिसमें पार्क से बाउंड्री वाल से लेकर बड़े पेड़ों की सुरक्षा हेतु ट्री गार्ड भी लगवाए जा चुके हैं विगत 4 दिनों के अंतराल में छतरपुर डीआईजी विवेक जी , एसडीएम अभिषेक रावत जी, एसपी सचिन शर्मा जी, बागेश्वर धाम महाराज जी, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मंत्री श्रीमती ललिता यादव जी, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह जी,हिंदू जागरण मंच प्रांत उपाध्यक्ष अभिषेक परिहार जी,अधिवक्ता संघ जिला अध्यक्ष राकेश दीक्षितजी , उपेंद्र प्रताप सिंह जी,युवा मोर्चा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह जी, ओम साईं राम होटल संचालक कमल अग्रवाल जी, लालू लालवानी जी, बिट्टू चौरसिया जी निशि सिंह जी मऊसानिया सरपंच, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका रजनी सिंह, नम्रता जैन द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसमें जिला संगठन मंत्री उमेश साकेत जी, जिला संयोजक अवधेश यादव प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कौशल वर्मा, नगर छात्रा प्रमुख भावना नामदेव , कीरत पटेल एवं परिषद के अन्य कार्यकर्ता प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विभाग छात्रा प्रमुख कविता राज ने बताया कि विद्यार्थी परिषद महाकौशल प्रांत के द्वारा चलाए गए वृक्षारोपण अभियान के दौरान छतरपुर कार्यकर्ताओं द्वारा पार्क को गोद लेकर उसका कायाकल्प करने का मुख्य उद्देश्य हमारे समाज में जो वृक्षों का महत्व कम होते जा रहा है जिसकी वजह से जगह-जगह हमें कई प्रकार की बीमारियों एवं अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है उनके प्रति समाज के बीच में प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करने हेतु जागरूक करना है कोरोना के संकट काल में जिस प्रकार से हमारे समाज में ऑक्सीजन एवं अन्य प्रकार की समस्याओं को देखा है आगामी भविष्य में ऐसी समस्याएं ना आए उसके लिए हमें ऐसे क्षेत्रों को सुंदर और स्वच्छ पर्यावरण हेतु तैयार करना चाहिए विद्यार्थी परिषद के इस अभियान में बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ खरे भी टीम के साथ हर संभव सहायता के साथ खड़े रहते है बागेश्वर धाम से आए महाराज जी ने अभाविप के सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को साथ हर संभव मदद के लिए भी आशीर्वाद दिया तो वहीं भाजपा ललिता यादव जी एवं मलखान सिंह जी ने भी पार्क की सुंदरता को बढ़ाने हेतु सहायता की बात करते हुए इस अभियान की सराहना की।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »