Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
खास समाचारडेली न्यूज़

आज कोरोना के 8 नए मामले आए सामने

Visfot News

छतरपुर। अनलॉक के 12वें दिन कोरोना संक्रमण के 8 नए मामले सामने आए हैं। अनलॉक के पहले दिन से 12 जून तक लगातार मामले 8 से कम मिल रहे थे लेकिन शनिवार को 1056 कोरोना जांचों में 8 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई। हालांकि राहत की बात यह है कि नए संक्रमित घनी आबादी वाले छतरपुर शहर में नहीं मिले हैं। बल्कि जिले के ईशानगर, राजनगर, बड़ामलहरा, नौगांव और लवकुशनगर ब्लाक से सामने आए हैं। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 10 जून को आरटीपीसीआर जांचों के लिए जिले भर से लिए 676 सेम्पल में इन 8 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। हालांकि शनिवार को हुए 380 एंटीजन सेम्पल में कोई पॉजिटिव नहंी पाया गया। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 15 हो चुकी है। नए संक्रमित मरीजों में ईशानगर में 2, राजनगर में 3, बड़ामलहरा, नौगांव और लवकुशनगर में एक-एक मरीज की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है।
8 में से 7 पॉजिटिव सडक़ पर बिना मास्क पकड़े गए थे
चिंताजनक बात ये है कि कोरोना संक्रमण के 8 नए मामलों में 7 संक्रमितों को रोको-टोको अभियान के तहत पकड़ा गया है। यानि इन 7 लोगों के द्वारा बगैर मास्क के जब बाइक से यात्रा की जा रही थी इसी दौरान रोककर इनके सेम्पल लिए गए जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी बिना लक्षण के सामान्य मरीज हैं लेकिन इनसे संक्रमण आगे भी फैला होगा। एक महिला संक्रमित बड़ामलहरा फीवर क्लीनिक से डिटेक्ट हुई है जिनका सेम्पल लक्षणों के कारण लिया गया था।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »