खजुराहो। सामाजिक कार्यकर्ता महेेन्द्र पटेल डहर्रा ने गांव के क्रिकेट खिलाडिय़ों को ड्रेस वितरित की है। फरवरी माह में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में पहुंची रानीपुरा तथा खजवा की टीम के सभी खिलाडिय़ों को ड्रेस देने की श्री पटेल ने घोषणा की थी। चूंकि कोरोना कफ्र्यू के कारण बाजार बंद था इसलिए उस समय ड्रेसें नहीं दे सके थे। जैसे ही हालात सामन्य हुए वैसे ही उन्होंने अपनी घोषणा के तहत डे्रसें उपलब्ध कराई हैं। इस मौके पर बारेलाल पटेल, हरदास पटेल, पूर्व सरपंच आशाराम पटेल सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।
Visfot News > Blog > डेली न्यूज़ > क्रिकेट खिलाडिय़ों को ड्रेस वितरित की