Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
एंटरटेनमेंट

राइमा सेन ने स्विमिंग पूल में कराया फोटोशूट, फैंस का खीचा ध्‍यान

Visfot News

मुंबई। एक्ट्रेस राइमा सेन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्‍सर अपनी स्टाइल और फैशन सेंस हमेशा से लोगों का ध्यान खींचती आ रही हैं। हाल ही में अब राइमा ने स्विमिंग पूल में एक फोटोशूट कराया है। इस शूट में राइमा सेन का बिकिनी अवतार से सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। राइमा के सभी पोज बहुत शानदार हैं और फैंस काफी पंसद कर रहे हैं। इस फोटो में एक्‍ट्रेस अपनी परफेक्ट टोंड बॉडी को फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। इस शूट में राइमा ने कई अलग-अलग बिकिनी में तस्वीरें क्लिक कराई हैं, उनकी ये तस्वीरें अब जमकर वायरल हो रही हैं। किसी तस्वीर में राइमा पूल के बाहर तो किसी में वह पानी के बीच मस्ती करती दिख रही हैं। इससे पहले भी राइमा ने एक टॉपलेस फोटोशूट से सुर्खियां बटोरी थीं। वर्कफ्रंट की बात करें तो राइमा हाल ही में रिलीज हुई सुपरनैचुरल क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ में मुख्य भूमिका में हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »