Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

बुंदेली परंपरा से पर्यटकों को कराया जाएगा अवगत

Visfot News

खजुराहो। पर्यटन नगरी में आने वाले पर्यटकों के मनोरंजन हेतु शाम के समय राजनगर रोड पर स्थित एनबीआर आर्ट एंड कल्चरल प्रोग्राम न सिर्फ आकर्षण का केंद्र बनेगा बल्कि बुंदेली गीत-संगीत, नृत्य और परंपरा से भी देशी और विदेशी पर्यटकों को अवगत कराएगा।जानकारी के मुताबिक एनबीआर सिनेमा हॉल में अब प्रतिदिन शाम 7 बजे से 8 बजे तक रीजनल फोक डांस पर आधारित कार्यक्रम जैसे राई, बधाई, दिवारी, नौरता जैसे महत्वपूर्ण बुंदेली विधा पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।

बीते रोज इस कार्यक्रम के पहले दिन इंद्रजीत दीक्षित एवं उनके समूह द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रमों का उपस्थित स्थानीयजन और पर्यटकों ने भरपूर आनंद लिया। एनबीआर सिनेमा एवं आर्ट तथा कल्चर प्रोग्राम के आयोजक निश्चल चौरसिया एवं आलोक चौरसिया ने बताया कि यह आयोजन खजुराहो के पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से तथा पर्यटकों के पास शाम को होने वाले खाली समय का समुचित उपयोग करने के मद्देनजर आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन से पर्यटन का प्रमोशन तो होगा ही साथ ही स्थानीय कलाकारों को भी अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का अवसर मिलेगा।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »