Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, March 29, 2024
खास समाचार

14 दिन बैंकों में लटका मिलेगा ताला, जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

14 दिन बैंकों में लटका मिलेगा ताला, जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर

14 दिन बैंकों में लटका मिलेगा ताला, जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर14 दिन बैंकों में लटका मिलेगा ताला, जाने से पहले पढ़ लें पूरी खबर
Visfot News

नई दिल्ली। देश में इनदिनों त्यौहारी सीजन शुरू हो गया है। इस बीच भारत के बैंक मंगलवार से 14 दिन तक बंद रहने वाले हैं। यानी 14 दिन बैंकों की छुट्टियां हैं। इसमें दूसरे दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुटटी भी शामिल है।साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा सभी राज्यों के बैंक एक साथ 14 दिन तक नहीं बंद रहने वाले है।आरबीआई के कैलेंडर के मुताबिक, बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग होती हैं।बता दें कि अक्टूबर महीने में दुर्गा पूजा, नवरात्रि, और दशहरा जैसे कई त्यौहार हैं।इसकारण रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के कैलेंडर के मुताबिक, इस महीने छुट्टियों की लंबी लिस्ट होगी।मंगलवार को दुर्गा पूजा की महासप्तमी होने की वजह से अगरतला और कोलकाता में बैंक बंद रहने वाले है। 13 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की महा अष्टमी होने के चलते अगरतला, भुवनेश्वर, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोलकाता, पटना और रांची में बैंक बंद रहने वाले है।

14 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की महानवमी होने के चलते अगरतला, बेंगलुरु, चेन्नई, गंगटोक, गुवाहाटी, कानपुर, कोच्चि, कोलकाता, लखनऊ, पटना, रांची, शिलॉन्ग, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहने वाले है।वहीं 15 अक्टूबर को दशहरा होने की वजह से देशभर के बैंकों में अवकाश रहेगा। लेकिन इस दिन इम्फाल और शिमला के बैंक खुले रहने वाले है। 16 अक्टूबर को दुर्गा पूजा की वजह से गंगटोक में बैंक बंद रहेगा।17 को रविवार की छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहने वाले है। 18 अक्टूबर को काटी बिहू के कारण गुवाहाटी के बैंक बंद रहने वाले है। 19 को मोहम्मद पैगंबर के जन्मदिन के मौके पर ईद-ए-मिलाद या मिलाद-ए-शरीफ मनाया जाता है। इस दिन अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, हैदराबाद, इम्फाल, जम्मू, कानपुर, कोच्ची, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम के बैंकों में छुटटी रहेगी। 22 अक्टूबर को ईद-ए-मिलाद के बाद का पहला जुम्मा होने के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा। 23 चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेगा।24 को रविवार की छुट्टी के कारण देशभर के बैंकों में छुटटी रहेगी। 26 को परिग्रहण दिवस के चलते जम्मू, श्रीनगर में बैंक बंद रहने वाले है। फिर माह के अंत में 31 को रविवार की छुट्टी के चलते देशभर के बैंक बंद रहने वाले हैं।

RAM KUMAR KUSHWAHA

1 Comment

Comments are closed.

भाषा चुने »