Please assign a menu to the primary menu location under menu

Friday, April 19, 2024
बिज़नेस

दिवालिया हो चुकी कंपनी सिंटेक्स को खरीदने अंबानी ने बोली लगाई

Visfot News

मुंबई
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक पार्टनर के साथ दिवालिया हो चुकी टेक्सटाइल कंपनी सिंटेक्स को खरीदने के लिए बोली लगाई है। गुजरात की सिंटेक्स लि. को अप्रैल में इंसॉल्वेंसी प्रोसेस के लिए स्वीकार किया गया था। नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल की अहमदाबाद बेंच ने इसे दिवालिया घोषित करने के लिए मंजूरी दी थी। सिंटेक्स असेट मैनेजमेंट का 15.4 करोड़ रुपए का ब्याज चुकाने में फेल हो गई थी।

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह जानकारी शेयर बाजार को की गई एक फाइलिंग से मिली है। अंबानी की कंपनी फैशन बाजार में भी जाना चाहती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सिंटेक्स को खरीदने के लिए असेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन इंटरप्राइज के साथ मिलकर बोली लगाई है। सिटेक्स ने शेयर बाजार को की एक फाइलिंग में कहा कि वह एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन लि. के साथ समझौता कर रही है। इस खबर के बाद से सिंटेक्स का शेयर 5.12 रुपए पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते यह शेयर 4.62 रुपए पर बंद हुआ था।

RAM KUMAR KUSHWAHA
भाषा चुने »