Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, April 28, 2024
खेल

सचिन तेंदुलकर के टैलेंट को देखकर पिछली बार हुआ था इतना खुश और अब उमरान मलिक को: सुनील गावस्कर

Visfot News

नई दिल्ली
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज के लिए उमरान मलिक को स्क्वॉड में तो चुना गया है, लेकिन अभी तक अपना डेब्यू मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन के दम पर उमरान और अर्शदीप का टीम इंडिया में सिलेक्शन तो हो गया, लेकिन दोनों अभी तक प्लेइंग इलेवन तक नहीं पहुंच पाए हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने उमरान की जमकर तारीफ की है और इस दौरान ऐसी बात कह डाली, जो शायद ही किसी ने सोची होगी। गावस्कर ने कहा कि वह पिछली बार इतना एक्साइटेड जिस क्रिकेटर का टैलेंट देखकर हुए थे वह सचिन तेंदुलकर थे और अब उमरान हैं।

स्टार स्पोर्ट्स पर गावस्कर ने कहा, 'पिछली बार मैं जिस भारतीय खिलाड़ी को देखकर बहुत एक्साइटेड था वह सचिन तेंदुलकर थे और अब मैं उमरान मलिक को लेकर बहुत एक्साइटेड हूं। मुझे पूरा भरोसा है कि उसे खेलना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि टीम इंडिया तीसरा मैच पहले जीतना चाहेगी और फिर उन्हें खेलने का मौका देगी। जैसी स्थिति में टीम इंडिया है, वह शायद ही कोई एक्सपेरिमेंट करना चाहे।'

भारत पहले दो मैच गंवा चुका है, ऐसे में तीसरा मैच अब टीम इंडिया के लिए करो या मरो वाला होगा। दोनों मैचों में भारत की गेंदबाजी एक बड़ी दिक्कत रही है। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर और किसी गेंदबाज ने कुछ खास प्रभावित नहीं किया है। गावस्कर ने कहा, 'टीम इंडिया के साथ अभी सबसे बड़ी दिक्कत है कि उनके पास भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल के अलावा कोई भी विकेट टेकिंग गेंदबाज नहीं है। तो आप विकेट लें और फिर विरोधी टीम को दबाव में लाएं।'

 

RAM KUMAR KUSHWAHA

4 Comments

Comments are closed.

भाषा चुने »