छतरपुर। कोरोना काल में विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे निजी स्कूल संचालकों ने मंगलवार को अपने विद्यालयों की चाबियों को एक डिब्बे में रखकर उन्हें डीईओ कार्यालय में सौंपने की इच्छा व्यक्त करते हुए एक और प्रदर्शन किया। प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के बैनर तले लगभग दो दर्जन स्कूलों के संचालक इन चाबियों को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन यहां वे चाबियां सौंप नहीं पाए। दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा जिला मुख्यालय पर मौजूद नहीं थे उनकी अनुपस्थिति में निजी स्कूल संचालकों से मिले सहायक संचालक जेएन चतुर्वेदी ने चाबियां लेने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि निजी स्कूल संचालक राज्य शासन से जुड़ीं पांच मांगों सहित जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जुड़ीं दो मांगों सहित कुल 7 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। विगत रोज भी अपनी सात मांगों को पूरा करने के लिए उन्होंने ज्ञापन सौंपा था और तब निजी स्कूल संचालकों ने धमकी दी थी कि यदि उनकी मांंगे पूरी नहीं हुईं तो वे अपने स्कूल बंद कर देंगे। अब निजी स्कूल संचालक कह रहे हैं कि हम आंदोलन की राह पर चलेंगे।
Visfot News > Blog > खास समाचार > निजी स्कूल संचालकों ने विद्यालयों की चाबियां डीईओ को सौंप
निजी स्कूल संचालकों ने विद्यालयों की चाबियां डीईओ को सौंप
RAM KUMAR KUSHWAHAJuly 14, 2021
posted on

0Share