Please assign a menu to the primary menu location under menu

Sunday, September 24, 2023
डेली न्यूज़

अस्पताल परिसर के गेटो का निर्माण कार्य ठप

Visfot News

मरीजों के तीमारदार परेशान

नौगांव – मरीजों को बेहतर इलाज के लिए जहां राज्य की सरकार प्रयास कर रही है वही स्थानीय प्रशासन उनकी मंशा के ठीक विपरीत कार्य कर अपनी तानाशाही का परचम लहरा रहे हैं विदित हो कि अस्पताल परिसर में प्रतिवर्ष बरसात का पानी भर जाने से बीमार लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था लेकिन अस्पताल प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए मीडिया ने इस समस्या को प्रमुखता उजागर किया और अंततः प्रशासन की नींद टूटी और अस्पताल परिसर से बरसात के पानी की निकासी व गेट का निर्माण कार्य शुरू किया गया और चंद दिनों बाद निर्माण कार्य ठप हो जाने से मरीजों की परेशानियों में इजाफा कर दिया मौके का मुआयना करने पर पाया कि परिसर के मुख्य दो गेटो का निर्माण कार्य ठप है और अस्पताल परिसर के पिलर के गड्ढों में नाली का पानी भर जाने से दुर्गंध भी फैल रही है लेकिन अस्पताल प्रशासन की तानाशाही के चलते इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है वहीं अस्पताल परिसर के अंदर व बाहर अंधेरा होने को देखते हुए पूर्व बीएमओ द्वारा रेड क्रॉस अस्पताल की छत पर और परिसर मे चार हैलोजन लगवाई गई थी लेकिन आज केवल एका एक ही हैलोजन जल रही है बाकी सब बंद है और मुख्य गेटो पर अंधेरा रहता है जिससे रात्रि में आने वाले मरीजों के तीमारदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसको लेकर स्थानीय नागरिकों ने जल्द से जल्द निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है

ritish ritishsahu
भाषा चुने »